16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी मुद्रा चोरी मामले में रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 2 चोर गिरफ्तार

Chitarpur News: गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1000 के 30 दिरहम, 500 के 3 दिरहम, 100 का 1 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात का कुल 31,600 दिरहम) मिला. रुपए में इसका मूल्य करीब 7 लाख 73 हजार 884 रुपए है. 500 का एक रियाल और 100 का एक रियाल (सऊदी अरब का कुल 600 रियाल) भी मिला है. 600 रियाल का मूल्य लगभग 14 हजार 400 रुपए है.

Chitarpur News| रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रामगढ़ जिले के चितरपुर में एक घर से विदेशी मुद्रा की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 26 नवंबर की रात बेलाल नगर निवासी वाजदी तबस्सुम के घर से चोरी गयी विदेशी मुद्रा बरामद कर ली है. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. रजरप्पा थाना परिसर में बुधवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.

26 नवंबर को वाजदा तबस्सुम के घर हुई थी चोरी

एसपी ने चितरपुर के बेलाल नगर निवासी वाजदा तबस्सुम के घर 26 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि वाजदा तबस्सुम तीनों बेटियों के साथ शादी में शामिल होने जमशेदपुर गयी थी. इस दौरान उनके घर में चोरी हुई. शिकायत मिलने पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी. रामगढ़ और बोकारो जिले में कई जगहों पर छापेमारी की गयी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस को 2 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि 2 युवक चोरी की विदेशी मुद्रा (दिरहम और रियाल) एक्सचेंज करने के लिए चितरपुर जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही रजरप्पा मोड़ से 2 संदिग्ध युवकों को पकड़कर थाने लाया गया.

Chitarpur News: बोकारो के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी

इनकी पहचान आजाद नगर सीवनडीह, थाना माराफारी, जिला बोकारो के छोटू कुमार महतो पिता स्व बासुदेव महतो और सन्नी कुमार पिता रामकुमार गोप के रूप में हुई है. छोटू का आपराधिक इतिहास है. बोकारो, धनबाद सहित कई थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बरामद विदेशी मुद्रा और मोबाइल का विवरण

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 1000 के 30 दिरहम, 500 के 3 दिरहम, 100 का 1 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात का कुल 31,600 दिरहम) मिला. रुपए में इसका मूल्य करीब 7 लाख 73 हजार 884 रुपए है. 500 का एक रियाल और 100 का एक रियाल (सऊदी अरब का कुल 600 रियाल) भी मिला है. 600 रियाल का मूल्य लगभग 14 हजार 400 रुपए है. इनके पास से भूरे रंग का ओप्पो एएस प्रो 5जी मोबाइल भी मिला है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये लोग भी रहे मौजूद

एसडीपीओ के नेतृत्व में बने छापेमारी दल में रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई रोहित राज सिंह, रंजीत कुमार महतो, निरंजन कुमार सिंह, अशोक कुमार, आरक्षी मार्कंडेय, सुरेंद्र साहू, विनोद वास्के, दिलीप वर्णवाल सहित कई शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना, गोला थाना के इंस्पेक्टर पंकज कुमार और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

धीरज जालान के घर से विदेशी मुद्रा सहित दो करोड़ के सामान बरामद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel