ePaper

धीरज जालान के घर से विदेशी मुद्रा सहित दो करोड़ के सामान बरामद

15 Oct, 2019 3:08 am
विज्ञापन
धीरज जालान के घर से विदेशी मुद्रा सहित दो करोड़ के सामान बरामद

रांची : 15 जुलाई को डॉ रंजन देव की कार से लैपटॉप, तीन पासपोर्ट व मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने गिरोह के सरगना धीरज जालान के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को धीरज जालान के गाड़ीखाना स्थित […]

विज्ञापन

रांची : 15 जुलाई को डॉ रंजन देव की कार से लैपटॉप, तीन पासपोर्ट व मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को कुणाल पासवान को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने गिरोह के सरगना धीरज जालान के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को धीरज जालान के गाड़ीखाना स्थित बाबूलाल भवन में छापेमारी की.

इस दौरान उसके घर से 4़ 18 लाख नकद व विदेशी करेंसी समेत एक ट्रक चोरी का सामान मिला. बरामद सामान की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. मामले में धीरज जालान के पिता श्याम सुंदर जालान को गिरफ्तार किया गया है़ यह जानकारी सोमवार को कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने सुखदेवनगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी़
कोतवाली डीएसपी ने बताया कि धीरज जालान मुख्य रूप से वाहन चोर गिरोह का सरगना है. कुछ दिनों से वह कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप, मोबाइल, बैग, नकदी आदि चुराने वाले गिरोह का भी संचालन कर रहा था. इसके गिरोह में कई सदस्य हैं. धीरज जालान का रैकेट रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, रामगढ़ सहित कई जिलों में फैला है़ इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसएसपी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया है़
टॉप-आठ अपराधियों में होती है गिनती : धीरज जालान की गिनती रांची के कुख्यात टॉप-आठ अपराधियों में होती है. वह काफी दिनों से वाहन चोर गिरोह के सरगना के रूप में काम कर रहा है. चार पहिया व दो पहिया वाहन की चोरी में उसे महारत हासिल है. इस मामले में रांची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर बाहर निकलने के बाद फिर से वह वही काम करने लगा़ उस पर 17 सीएलए एक्ट भी लगा हुआ है़
खूंटी में चार सितंबर को किया था सरेंडर : धीरज जालान ने पुलिसिया दबाव के कारण खूंटी के मारंगहदा थाना में चोरी व जालसाजी के एक मामले में चार सितंबर को सरेंडर किया था. तब से वह जेल में है. रांची पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ में कई अन्य मामले का खुलासा हो सकता है.
कई कांडों का हुआ खुलासा : डोरंडा के सब्जी बाजार में दंत चिकित्सक डॉ रंजन देव की कार का शीशा तोड़ कर चोरी की गयी थी़ नौ जून को रांची क्लब के बाहर राकेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की शादी के दौरान इनोवा कार का शीशा तोड़ कर 15 लाख के जेवर, कपड़े व नगदी की चोरी की गयी थी़
रांची में 18 घटनाओं को दे चुका अंजाम : पूछताछ में कुणाल पासवान ने पुलिस को बताया कि धीरज रांची की विभिन्न जगहों पर कार का शीशा तोड़ कर 18 घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इन घटनाओं में उसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है़ उसने बताया है कि गुमला जेल में बंद अपराधियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया.
धीरज के पिता गिरफ्तार, घर से मिले 270 मोबाइल
गाड़ीखाना के बाबूलाल भवन से बरामद विदेशी मुद्रा व सामान का ब्योरा
विदेशी करेंसी : इंडोनेशिया के 27़ 5 लाख रुपये, बांग्लादेश के दो टके, मलेशिया के छह रिंगित, भूटान के तीन गुलट्रम, 50 अफगानी रुपये, ईरान के 50 रियाल, ओमन के 100 रियाल, सऊदी अरब के आठ रियाल, वियतनाम के साढ़े तीन हजार डॉन, नेपाल के 710 रुपये, यूनाइटेड अरब के 10 दिरहम, पाकिस्तान के 11 रुपये, तीन अमेरिकी डॉलर, थाइलैंड के 10100 भाट व 1000 रुबल़
बरामद सामान : 270 मोबाइल, 20 लैपटॉप, 148 चांदी का सिक्का, रिवॉल्वर, तीन गोली, 64 मोबाइल चार्जर, सात टैब, 48 हेड फोन, 25 पैन ड्राइव, 12 डोंगल, एक हार्ड डिस्क, एक कैमरा, 25 सिम, 37 चश्मा, 34 लैपटॉप बैग, 15 छोटा हैंडबैग, 14 लेडीज पर्स, जेंट्स पर्स, आठ एटीएम कार्ड, 10 चेक बुक, 34 कलाई घड़ी, लाल रंग का ट्रॉली बैग (रांची क्लब के पास से इनोवा से चोरी किया हुआ), पायल, चूड़ी व कंगन आदि.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें