रामगढ़ : बृहस्पतिवार शाम सात बजे के बाद से शुक्रवार शाम सात बजे तक रामगढ़ जिला में 42 व्यक्तियो(आठ मांडू, 18 पतरातू, एक चितरपुर व 15 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. संक्रमित व्यक्तियों में 34 पुरुष, छह महिलाएं व दो बच्चे शामिल है. जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जिला में कोरोना पॉजिटिवों की जांच के लिए शुक्रवार तक कुल 51357 लोगों के सैंपल लिये गये. इनमें से 3115 लोग पॉजिटिव पाये गये. इलाज के बाद 2240 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 860 लोग इलाजरत हैं. जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो चुकी है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद को शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 189 व्यक्तियों को डॉक्टर व अधिकारियों ने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेज दिया.
ठीक हुए व्यक्तियों में 40 पतरातू, 55 मांडू, 22 गोला, 8 चितरपुर, दो दुलमी व 62 रामगढ़ प्रखंड के हैं.
posted by : sameer oraon