मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुएफोटो फाइल 27आर व 27आर-ए-मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना होते मतदान कर्मी.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ जिला के पतरातू व रामगढ़ प्रखंड की पंचायतों में चुनाव 28 नवंबर को होगा. प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. रामगढ़ महाविद्यालय परिसर से शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड की तीन पंचायतों में मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री वितरित की गयी. मतदानकर्मियों ने मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुए.पतरातू व रामगढ़ प्रखंड के 567 पदों के लिए 1072 उम्मीदवार चुनाव मैदान में पतरातू व रामगढ़ प्रखंड में कुल पद 567 है. दोनों प्रखंडों में 1072 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. रामगढ़ प्रखंड से जिप सदस्य के एक, मुखिया के तीन, पंचायत समिति सदस्य के चार तथा वार्ड सदस्य के 40 पद हैं. पतरातू प्रखंड में जिप सदस्य के चार, मुखिया के 42, पंचायत समिति सदस्य के 43 तथा वार्ड सदस्य के 430 पद हैं. इनमें से कई वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. रामगढ़ व पतरातू प्रखंड से जिप सदस्य के लिए 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पंसस के 332 उम्मीदवार जिसमेें से महिला 109 व पुरुष 123 हैं. मुखिया पद के लिए 336 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पतरातू के 147790 व रामगढ़ के 12610 मतदाता करेंगे मतदान28 नवंबर को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान में पतरातू प्रखंड के 42 पंचायतों के 147790 मतदान 430 बूथों पर मतदान करेंगे. रामगढ़ प्रखंड के तीन पंचायत के 12610 मतदाता 40 बूथों पर मतदान करेंगे. रामगढ़ प्रखंड में महिला मतदाताओं की संख्या 6129 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 6481 हैं. पतरातू प्रखंड में 66996 महिला व 80794 पुरुष मतदाता हैं. प्रत्येक मतदाता को चार रंग के चार अलग-अलग मतपत्र मिलेंगेपंचायत चुनाव में एक मतदाता हो चार मतपत्र मिलेंगे. एक मतपत्र जिप सदस्य के लिए, दूसरा मतपत्र पंचायत समिति सदस्य के लिए, तीसरा मतपत्र मुखिया के लिए तथा चौथा मतपत्र वार्ड सदस्य के लिए मतदाताओं को दिया जायेगा. जिप सदस्य के मतपत्र पीला, पंसस का मतपत्र हरा, मुखिया का मतपत्र गुलाबी तथा वार्ड सदस्य का मतपत्र सफेद रंग का होगा.
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुएफोटो फाइल 27आर व 27आर-ए-मतदान सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना होते मतदान कर्मी.रामगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामगढ़ जिला के पतरातू व रामगढ़ प्रखंड की पंचायतों में चुनाव 28 नवंबर को होगा. प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. रामगढ़ महाविद्यालय परिसर से शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement