लीड) टूरिस्ट स्थल बनेगा चायना कब्रिस्तान कोलकाता के काउंसलर जेनरल ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया, कहामुख्य बातें रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर बंजारी मंदिर के निकट स्थित है सिद्धवार स्थित चाइना कब्रिस्तान भगवान बुद्ध के मंदिर में भी पूजा-अर्चना कीकब्रिस्तान में चीनी झंडा लगा कर आैर प्रार्थना कर मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दीफोटो फाइल 25आर-ए-प्रभारी एसडीओ से बातचीत करते कांउसल जेनरल, 25आर-बी-चाइना कब्रिस्तान में चीनी अधिकारियों का दल.रामगढ़. रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर बंजारी मंदिर के निकट सिद्धवार स्थित चाइना कब्रिस्तान का निरीक्षण बुधवार को चीन के अधिकारियों के दल ने किया. दि काउंसलेट जनरल ऑफ दि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना इन कोलकाता के काउंसल जेनरल मा झानवू के नेतृत्व में चीनी अधिकारियों का दल रामगढ़ पहुंचा. दल के साथ झारखंड सरकार के एक अधिकारी भी थे. दल सीधा चाइना क्रबिस्तान पहुंचा. यहां उन्होंने चीनी सैनिकों को अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की. सर्वप्रथम चीनी अधिकारियों ने कब्रिस्तान में चीनी झंडा लगा कर आैर प्रार्थना कर मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. चीनी अधिकारियों के दल ने कब्रिस्तान स्थित भगवान बुद्ध के मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. चीनी अधिकारियों को एसडीअो ने रिसिव किया : रामगढ़ के प्रभारी एसडीओ लियाकत अली चीनी अधिकारियों को रामगढ़ प्रखंड के निकट रिसिव कर उन्हें लेकर चाइना कब्रिस्तान पहुंचे थे. इसके बाद चीनी अधिकारियों का दल रामगढ़ एसडीओ कार्यालय पहुंचा. यहां कांउसल जेनरल मा झानवू ने बताया कि चाइना क्रबिस्तान को टूरिस्ट प्लेस बनाने की उनकी योजना है. इसे लेकर 24 नवंबर को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से बात हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से जल्द ही रामगढ़ स्थित चाइना कब्रिस्तान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड) टूरस्टि स्थल बनेगा चायना कब्रस्तिान
लीड) टूरिस्ट स्थल बनेगा चायना कब्रिस्तान कोलकाता के काउंसलर जेनरल ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया, कहामुख्य बातें रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग पर बंजारी मंदिर के निकट स्थित है सिद्धवार स्थित चाइना कब्रिस्तान भगवान बुद्ध के मंदिर में भी पूजा-अर्चना कीकब्रिस्तान में चीनी झंडा लगा कर आैर प्रार्थना कर मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि दीफोटो फाइल 25आर-ए-प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement