22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) फ्लैग-प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में कई कार्यक्रम

लीड) फ्लैग-प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में कई कार्यक्रमहेडिंग-गुरुवाणी से गूंजा रामगढ़ फोटो फाइल 25आर-ई-गुरु का सजा दरबार, 25आर-एफ-शबद गाते रागी, 25आर-जी-विद्युत सज्जा से जगमगाता रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब.रामगढ़. सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी निरंजन सिंह […]

लीड) फ्लैग-प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में कई कार्यक्रमहेडिंग-गुरुवाणी से गूंजा रामगढ़ फोटो फाइल 25आर-ई-गुरु का सजा दरबार, 25आर-एफ-शबद गाते रागी, 25आर-जी-विद्युत सज्जा से जगमगाता रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब.रामगढ़. सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी निरंजन सिंह व बाबा गुरजीत सिंह ने गुरु के जीवन व उनके उपदेशों की जानकारी दी. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भजन गायन किया. मौके पर गुरुद्वारा के महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी ने श्री गुरुनानक देव जी के उपदेशों के सार तत्व को लोगों के समक्ष रखा. लुधियाना से आये रागी जत्था भाई बालेश्वर सिंह व उनके दल ने शबद व गुरुवाणी का गायन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर माता सुंदरी सेवा दल ने ननकाना साहिब का मॉडल बनाया था. उच्च शिक्षा प्राप्त करनेवाले बच्चे सम्मानितसिख समाज के बच्चों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. इनमें गुरुमीत कौर (सुपुत्री त्रिलोचन सिंह), गुरप्रीत कौर (सुपुत्री स्व कुलबीर सिंह) व रसप्रीत सिंह हैं.कई अधिकारी पहुंचे मत्था टेकने : प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में कई अधिकारियों ने पहुंच कर गुरु के दरबार में मत्था टेका. मत्था टेकनेवालों में प्रभारी एसडीओ लियाकत अली, एसडीपीओ दीपक कुमार, डीटीओ संजीव कुमार व थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी शामिल हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर अधिकारियों व स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी को सरोपा प्रदान कर सममानित किया गया. कार्यक्रमों में मौजूद लोग : मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, इंदरपाल सिंह सैनी, परमजीत सिंह चमन, रघुवीर सिंह छाबड़ा, जानू कालरा, कुलवंत सिंह, जितेंद्र पवार, पलविंदर सिंह कालरा, रंजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह, गुल्लू आनंद, मनवीर सिंह गुजराल, दलवीर सिंह भुसरी, देवेंद्र सिंह अरोरा, कुरमीत सिंह पलाहा, मंजीत सिंह गांधी, कुलजीत सिंह कालरा, पप्पू जस्सल, लवली गांधी, नीलम अरोरा, कनिका कौर सोनी, महेंद्र कौर अरोरा, सुरजीत कौर पवार, महेंद्र कौर पलाहा, सीमा कोहली, पम्मी गांधी, पिंकी गांधी, गुरुशरण कौर कालरा, परमजीत कौर भुसरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें