18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) रामगढ़वालों ने प्यार का मुरीद बनाया

लीड) रामगढ़वालों ने प्यार का मुरीद बनाया फ्लैग-बाजारटांड़ स्थित योग दीक्षा कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा मुख्य बातें राजनीतिज्ञों को खुशामदी कर पुरस्कार पाया और उन्हें खुश करने के लिए पुरस्कार लौटाने की बात कर रहे हैंप्रकाश पर्व को प्रदूषण पर्व नहीं बनायें भगवान ने इंसान बना दिया, यह सबसे बड़ी दौलत हैप्रधानमंत्री के […]

लीड) रामगढ़वालों ने प्यार का मुरीद बनाया फ्लैग-बाजारटांड़ स्थित योग दीक्षा कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा मुख्य बातें राजनीतिज्ञों को खुशामदी कर पुरस्कार पाया और उन्हें खुश करने के लिए पुरस्कार लौटाने की बात कर रहे हैंप्रकाश पर्व को प्रदूषण पर्व नहीं बनायें भगवान ने इंसान बना दिया, यह सबसे बड़ी दौलत हैप्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को गति दें फोटो फाइल 4आर-ई-मंच से संबोधित करते बाबा रामदेव.रामगढ़. योग गुरु बाबा रामदेव पहली बार चार नवंबर को रामगढ़ पहुंचे. रामगढ़ के बाजारटांड़ स्थित योग दीक्षा कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया. योग दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने भजन प्रभुजी इतनी सी दया कर दो, हमको भी तुम्हारा प्यार मिले से की. इसके बाद योग के साथ राजनीतिक चुटकी भी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग प्यारे हैं. रामगढ़ तो और भी प्यारा है. रामदेव को रामगढ़वालों ने अपने प्यार का मुरीद बना लिया. उन्होंने दीपावली की लोगों को बधाई दी. उन्होंने प्रकाश पर्व को प्रदूषण पर्व नहीं बनाने की सलाह दी. उन्होंने पुरस्कार लौटानेवालों पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पहले तो राजनीतिज्ञों को खुशामदी कर पुरस्कार पाया और उन्हें खुश करने के लिए पुरस्कार लौटाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के साथ मिल कर चलाने की बात कही. कहा कि सभी मिले तो हम सुंदर व स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने इंसान बना दिया, यह सबसे बड़ी दौलत है. सत्य व सेवा के पथ पर चलने से प्रभु की कृपा होती है : उन्होंने कहा कि सत्य व सेवा के पथ पर एक कदम चलनेवालों को भगवान हजार कदम आगे बढ़ा देते हैं. यही कारण है कि एक गरीब अनपढ़ घर में जन्म लेनेवाल रामदेव को चाहनेवाले आज करोड़ों में हैं. कहा कि थोड़ा पुरुषार्थ करो, भगवान बहुत दे देते हैं. उन्होंने लोगों को मेहनत, ईमानदारी व सत्य के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरणा दी. इस दौरान लगभग एक घंटे तक योग का प्रशिक्षण दिया. बाबा रामदेव स्वदेशी व शिक्षा के गुर भी सिखाये. योग कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. कार्यक्रम में डीडीसी किशोर कुमार, पतंजलि के प्रदेश प्रभारी राकेश, महिला प्रभारी सुधा, एलआर सैनी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें