7) लीड) फ्लैग-पतरातू : नामांकन के लिए लगी रही भीड़ फोटो फाइल 3पीटीआर-1 में सीमा कुमारी, 3पीटीआर-2 में नमीता कुमारी देवी, 3पीटीआर-3 में बेबी रानी, 3पीटीआर-4 में सोनी कुमारी, 3पीटीआर-5 में लालो देवी, 3पीटीआर-6 मंजू देवी, 3पीटीआर-7 में बबीता कुमारी, 3पीटीआर-8 में विकास कुमार गुप्ता, 3पीटीआर-9 में गंगाधर महतो, 3पीटीआर-10 में नरेश मुंडा, 3पीटीआर-11 में अजय कुमार रवि, 3पीटीआर-12 में कामेश्वर महतो, 3पीटीआर-13 में लालसा देवी, 3पीटीआर-14 में निधि सिंह, 3पीटीआर-15 में सारो देवी, 3पीटीआर-16 में राहुल रंजन, 3पीटीआर-17 में रोहनी देवी, 3पीटीआर-18 में मधु कुमारी, 3पीटीआर-19 में वीर मोहन मुंडा, 3पीटीआर-20 में प्रदीप महतो, 3पीटीआर-21 में गुंजरी देवी, 3पीटीआर-22 में रमेश सिंह, 3पीटीआर-23 में डॉ आशीष, 3पीटीआर-24 में बिंदू देवी, 3पीटीआर-25 में प्रमिला दुबे, 3पीटीआर-26 में पारसनाथ, 3पीटीआर-27 में वीरेंद्र कुमार झा, 3पीटीआर-28 में अरविंद कुमार सिंह, 3पीटीआर-29 में अरविंद कुमार सिंह, 3पीटीआर-30 में महावीर कुमार, 3पीटीआर-31 अशोक बाउरी, 3पीटीआर-32 में मनीता देवी, 3पीटीआर-33 में छोटू करमाली, 3पीटीआर-34 में दिलीप सिंह, 3पीटीआर-35 में नूतन सिंह, 3पीटीआर-36 में समिता कुमारी सिंह, 3पीटीआर-39 में कतार में लगे मुखिया प्रत्याशी व प्रस्तावक हेडिंग-मुखिया के 130 व वार्ड के लिए 186 का नामांकन पतरातू. पतरातू प्रखंड में नामांकन कराने के लिए मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों की भीड़ मंगलवार को काफी ज्यादा थी. सुबह नौ बजे से ही उम्मीदवारों की भीड़ शुरू हो गयी. 11 बजे नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी. उम्मीदवारों ने सीओ रितेश जायसवाल के पास नामांकन प्रपत्र जमा किया. तीन बजे तक जो भी प्रत्याशी पहुंचे, उनका नामांकन किया गया. तीन बजे के बाद कतार में शेष बचे प्रत्याशियों को टोकन दिया गया. टोकन नंबर के आधार पर उनका नामांकन देर शाम तक होता रहा. मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए 130 व वार्ड सदस्य के लिए 186 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करनेवाले मुखिया प्रत्याशियों में सीमा कुमारी (कोतो), नमीता कुमारी देवी (कोतेा), बेबी रानी (हनुमान गढ़ी), सोनी कुमारी (पतरातू), लालो देवी (जयनगर), मंजू देवी (हनुमान गढ़ी), बबीता कुमारी (पतरातू), विकास कुमार गुप्ता (शाह कॉलोनी), गंगाधर महतो (पालू), नरेश मुंडा (रसदा), अजय कुमार रवि (सांकुल), कामेश्वर महतो (पालू), लालसा देवी (सेंट्रल सौंदा), निधि सिंह (कोतो), सारो देवी (हनुमान गढ़ी), राहुल रंजन (कटिया पंचमंदिर), रोहनी देवी (कटिया बस्ती), मधु कुमारी (पतरातू), वीर मोहन मुंडा (जयनगर), प्रदीप महतो (हेसला), गुंजरी देवी (कटिया बस्ती), रमेश सिंह (पालू), डॉ आशीष (एके कोलियरी), बिंदू देवी (लपंगा), प्रमिला दुबे (जवाहर नगर), पारसनाथ (हेसला), वीरेंद्र कुमार झा (हेसला), अरविंद कुमार सिंह (कटिया पंचमंदिर), अरविंद कुमार सिंह (हेसला), महावीर कुमार (तालाटांड़), अशोक बाउरी (सौंदा), मनीता देवी (कंडेर), छोटू करमाली (तालाटांड़), दिलीप सिंह (कटिया पंचमंदिर), नूतन सिंह (हनुमान गढ़ी) समेत वार्ड सदस्य के लिए भुरकुंडा वार्ड संख्या चार से समिता कुमारी सिंह ने नामांकन किया. मेन रोड में घंटों लगा रहा जामफोटो फाइल 3पीटीआर-37 में रोड में लगा जामनामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ के कारण पतरातू-रांची मेन रोड में घंटों जाम लगा रहा. प्रत्याशी वाहनों व अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. प्रत्याशियों को मुख्यालय के अंदर वाहन ले जाने की अनुमति नहीं थी. घंटों जाम की स्थिति बनी रही. डीसी भी मुआयना के लिए पहुंचेफोटो फाइल 3पीटीआर-38 में निर्देश देते डीसीरामगढ़ डीसी ए डोडे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के लिए की गयी व्यवस्था को देखा. विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ रितेश जायसवाल व थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी को नामांकन से संबंधित आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिये.
BREAKING NEWS
7) लीड) फ्लैग-पतरातू : नामांकन के लिए लगी रही भीड़
7) लीड) फ्लैग-पतरातू : नामांकन के लिए लगी रही भीड़ फोटो फाइल 3पीटीआर-1 में सीमा कुमारी, 3पीटीआर-2 में नमीता कुमारी देवी, 3पीटीआर-3 में बेबी रानी, 3पीटीआर-4 में सोनी कुमारी, 3पीटीआर-5 में लालो देवी, 3पीटीआर-6 मंजू देवी, 3पीटीआर-7 में बबीता कुमारी, 3पीटीआर-8 में विकास कुमार गुप्ता, 3पीटीआर-9 में गंगाधर महतो, 3पीटीआर-10 में नरेश मुंडा, 3पीटीआर-11 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement