Advertisement
रामगढ़ में सीसीएल के कांटा बाबू का अपहरण
उरीमारी (रामगढ़) : सीसीएल के उरीमारी स्थित रोड सेल कांटा में कार्यरत कांटा बाबू रोशन महतो का रविवार रात आठ बजे अपहरण कर लिया गया. छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसरिया घाटी में मार्ग अवरूद्ध कर घटना काे अंजाम दिया. श्री महतो अपनी ड्यूटी खत्म कर कार (जेएच02एएच-7176) से अपने गांव […]
उरीमारी (रामगढ़) : सीसीएल के उरीमारी स्थित रोड सेल कांटा में कार्यरत कांटा बाबू रोशन महतो का रविवार रात आठ बजे अपहरण कर लिया गया. छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसरिया घाटी में मार्ग अवरूद्ध कर घटना काे अंजाम दिया. श्री महतो अपनी ड्यूटी खत्म कर कार (जेएच02एएच-7176) से अपने गांव बड़कागांव के हरली लौट रहे थे.
अपराधी कार चालक को भी साथ ले गये थे. परिजनाें काे 20 लाख रुपये फिरौती देने का संदेश पहुंचाने की बात कह कर चालक विजय गिरि को छोड़ दिया गया. चालक कार लेकर हरली पहुंचा व परिजनाें काे घटना की जानकारी दी. बड़कागांव थाने को भी सूचित किया. इसके बाद उरीमारी पुलिस हरकत में आयी.
कार चालक काे पीटा, फिर छाेड़ा : सोमवार सुबह अगवा कर्मी रोशनमहताे के पिता व कार चालक विजय उरीमारी ओपी पहुंचे. बताया गया कि घटना के समय अपराधियों ने रोशन के पॉकेट से 20 हजार रुपये भी निकाल लिया.
कार चालक की पिटाई भी की गयी. उरीमारी प्रभारी विजय केरकेट्टा ने बताया कि परिजनों ने जब रोशन के फोन पर संपर्क किया, तो अपहरणकर्ताओं ने कहा कि 20 लाख रुपये पहुंचा दो. धमकी दी कि पुलिस को खबर की, तो अंजाम बुरा होगा.
इधर, बड़कागांव के एएसपी हरिलाल चौहान ने बताया कि घटना में बड़कागांव के आसपास के लोकल ग्रुप का हाथ लग रहा है. पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. बड़कागांव व उरीमारी की पुलिस गोंदलपुरा, पसरिया व चानो जंगल समेत महुदी पहाड़, चपरी जंगल में टीम बना कर छापामारी में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement