लीड… 18 मॉडलों का हुआ चयनदो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र व मेडल वितरित 31आर-एफ-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.रामगढ़. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड स्कीम के अंतर्गत गांधी स्मारक +2 उवि के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में डीइओ रतन कुमार सिंह व प्रतियोगिता के सभी जूरी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूरे जिले से भाग लेनेवाले विद्यालयों के प्रदर्शन का अवलोकन किया गया. इन प्रदर्शनों का अवलोकन कर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली ने कुल 18 मॉडलों का चयन किया. उक्त चयनित 18 मॉडलों को इंस्पायर अवॉड स्कीम के अंतर्गत आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन तीन व चार नवंबर को अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची (जिला स्कूल) शहीद चौक रांची में आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्यस्तर पर भाग लेने के लिए चयनित होनेवाले छात्रों को शुभाकमनायें दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीइओ को शिक्षा विभाग के सोमनाथ सिन्हा, अमरेंद्र गुप्ता, अजय कुमार, अर्चना कुमारी, सीटू रजक, संदीप कुमार, जयचंद समेत कभी कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया. मौके पर पन्नालाल राम, मधुसूदन तिवारी, रीता कुमारी, बबीता कुमारी, विद्यावती कुमारी, अर्चना कुमारी, सभी प्रखंड के बीइइओ समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.इन छात्राओं का किया गया चयन: उत्क्रमित उवि पाली के राहुल बेदिया, सरस्वती विद्या मंदिर पतरातू की सोनाली गुप्ता, उत्क्रमित मवि तेलियातू की सुमन कुमारी, मवि जयनगर के जय कुमार, बालिका मवि भुरकुंडा की रीतू कुमारी, मवि कोयरीटोला की प्रसना कुमारी, जनता उवि होन्हे के सुमित कुमार, जीएम+2 उवि रामगढ़ के गुलशन कुमार, केजीबीवी रामगढ़ की उमा कुमारी, बालिका उवि सुकरीगढ़ा की संध्या कुमारी, उत्क्रमित मवि तोयर के बिमल महतो, उवि डिमरा की प्रिया उपाध्याय, उत्क्रमित मवि सोसोकला की दिप्ती कुमारी, केजीबीवी मांडू की हेमा हेंब्रम, पब्लिक उवि कुजू की मुक्ति कुमारी, छोटोनागपुर उवि बोंगाबार की संगीता कुमारी, मवि वेस्ट बोकारो 12 के पवन कुमार व उत्क्रमित उवि कंजगी के विशाल कुमार बेदिया शामिल हैं.
BREAKING NEWS
लीड… 18 मॉडलों का हुआ चयन
लीड… 18 मॉडलों का हुआ चयनदो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता संपन्न प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र व मेडल वितरित 31आर-एफ-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.रामगढ़. विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड स्कीम के अंतर्गत गांधी स्मारक +2 उवि के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement