लीड- जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार छात्र चयनित 31 गिद्दी 3- प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्रा गिद्दी(हजारीबाग). शिक्षा विभाग की पहल पर डाड़ी में शनिवार को प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रैलीगढ़ा, गिद्दी, होसिर, डाड़ी, कनकी, खपिया सहित 16 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छठी से लेकर आठवीं कक्षा के वर्ग में टोंगी विद्यालय की सुजाता कुमारी, बालिका विद्यालय गिद्दी के छात्र डेगलाल महतो, नवमी से 12वीं कक्षा के वर्ग में किसान मजदूर उवि गिद्दी सी की छात्रा गुफरा इनामी तथा उत्क्रमित उवि खपिया के छात्र सिकंदर कुमार चयनित किये गये. निर्णायक मंडली में शिक्षिका दीपावली चटर्जी, ईश्वर राम रजक, लक्ष्मीमनी, सुनीता कुमारी, अरुण कुमार शामिल थे. मौके पर बीआरपी अरुण कुमार ने कहा कि झारखंड के प्रति साकारात्मक सोच स्थापित करने के लिए यह प्रतियोगिता करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड से चयनित होनेवाले छात्र-छात्रा चार नवंबर को हजारीबाग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार, गीता देवी, राजीव रंजन, जीवन कुमार, संदीप कुमार, कजरू बेदिया, सीआरपी सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड- जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार छात्र चयनित
लीड- जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार छात्र चयनित 31 गिद्दी 3- प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्रा गिद्दी(हजारीबाग). शिक्षा विभाग की पहल पर डाड़ी में शनिवार को प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रैलीगढ़ा, गिद्दी, होसिर, डाड़ी, कनकी, खपिया सहित 16 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement