लीड… दो पूरक व छह एजेंडों को मंजूरीछावनी परिषद सभागार में हुई छावनी परिषद की बैठक 31आर-सी-बैठक में ब्रिगेडियर केबीके केशब, सीइओ आरके द्विवेदी व अन्य.रामगढ़. छावनी परिषद सभागार में शनिवार को छावनी परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब व संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया. बैठक में छह पूर्व निर्धारित एजेंडों व दो पूरक एजेंडों को विचार-विमर्श कर मंजूरी दी गयी. बैठक में सितंबर माह के आय-व्यय के लेखा-जोखा को पारित किया गया. बैठक में परिषद के कर्मचारियों व अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 113 प्रतिशत से बढ़ा कर 119 प्रतिशत करने, गढ़बांध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दो क्लोरिन डोजिंग पंप सेट खरीदने, आठ वार्ड के लिए 27 विकास कार्य (रिपेयर व मेंटेनेंस) को तथा उसके प्राक्कलन के अलावा परिषद के आठ वार्ड के तहत भवन निर्माण के लिए आये 49 नक्शों को विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दी गयी. मौके पर कर्नल आरके सिंह, कर्नल बीके सिन्हा, एस अंसारी, परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, बेबी प्रसाद, सरदार अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा, पुरनी देवी, प्रभु करमाली, रेणु सिंह मौजूद थे. बैठक में विभागीय मुद्दों पर सहायता के लिए दीपक सिन्हा व एसएन राव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड… दो पूरक व छह एजेंडों को मंजूरी
लीड… दो पूरक व छह एजेंडों को मंजूरीछावनी परिषद सभागार में हुई छावनी परिषद की बैठक 31आर-सी-बैठक में ब्रिगेडियर केबीके केशब, सीइओ आरके द्विवेदी व अन्य.रामगढ़. छावनी परिषद सभागार में शनिवार को छावनी परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब व संचालन सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement