13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) कल से मिलेगा नामांकन फॉर्म

लीड) कल से मिलेगा नामांकन फॉर्म पतरातू प्रखंड में 28 नवंबर को द्वितीय चरण में होगा मतदान.चार जिला परिषद, 42 मुखिया, 43 पंसस व 430 वार्ड सदस्यों के लिए पड़ेंगे वोटप्रखंड का एक भी बूथ नहीं है सामान्य, 149 अतिसंवेदनशील व 281 बूथ संवेदनशील घोषित.पतरातू. पंचायत चुनाव की सरगरमी पतरातू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में […]

लीड) कल से मिलेगा नामांकन फॉर्म पतरातू प्रखंड में 28 नवंबर को द्वितीय चरण में होगा मतदान.चार जिला परिषद, 42 मुखिया, 43 पंसस व 430 वार्ड सदस्यों के लिए पड़ेंगे वोटप्रखंड का एक भी बूथ नहीं है सामान्य, 149 अतिसंवेदनशील व 281 बूथ संवेदनशील घोषित.पतरातू. पंचायत चुनाव की सरगरमी पतरातू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बढ़ गयी है. विभिन्न पदों के लिए दावेदार सामने आने लगे हैं. जगह-जगह गोलबंदी होने लगी है. ज्यादातर लोग मुखिया पद के लिए जोर लगा रहे हैं. इस बार विभिन्न जिला परिषद क्षेत्रों का आरक्षणवार परिसीमन बदले जाने के बाद पुराने चेहरे भी नजर नहीं आयेंगे. पिछली बार विभिन्न पंचायतों में जीते मुखिया भी इस बार आरक्षण की भेंट चढ़ चुके हैं. पतरातू प्रखंड में चार जिला परिषद, 42 मुखिया, 43 पंचायत समिति व 430 वार्ड सदस्यों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 30 अक्तूबर को नामांकन फॉर्म बिक्री के साथ आरंभ होगा. मुखिया व वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड मुख्यालय में 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. जबकि जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य का उक्त तिथियों को ही जिला मुख्यालय में मिलेगा. फॉर्म के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है. जिप के लिए 500, पंसस व मुखिया के लिए 250 व वार्ड सदस्य के लिए 100 रुपये लगेंगे. आरक्षण या महिला उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क की आधी राशि लगेगी. नामांकन की प्रक्रिया छह से नौ नवंबर तक चलेगी. 10 से 12 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. 14 नवंबर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. 28 नवंबर को मतदान व 13 दिसंबर को मतगणना होगी. विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग भी अलग-अलग होगा. जिप के लिए हल्का पीला, पंसस के लिए हल्का हरा, मुखिया के लिए हल्का गुलाबी व वार्ड सदस्य के लिए सफेद रंग का वैलेट पेपर रहेगा. कुल 430 बूथ होंगे. इसमें इसमें 149 अतिसंवेदनशील, 281 बूथ संवेदनशील होंगे. ऐसा पहली बार है कि प्रखंड का कोई भी बूथ सामान्य घोषित नहीं किया गया है.जिप सीट के तहत आनेवाली पंचायत.पतरातू प्रखंड में चार जिला परिषद की सीटें हैं. इसमें जिप संख्या एक में पालू, सांकुल, पतरातू, सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी, सयाल केके, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा व एके कोलियरी पंचायत शामिल हैं. इसी तरह जिप संख्या दो में सौंदा बस्ती, सौंदा डी, जयनगर, बलकुदरा, लबगा, हनुमानगढ़ी, कटिया, पंचमंदिर, कटिया बस्ती, हेसला, शाह कॉलोनी व कोतो पंचायत को शामिल किया गया है. जिप संख्या तीन में जिन पंचायतों को शामिल किया गया है, उसमें हफुआ, तालाटांड, हरिहरपुर, बीचा, कुरसे, बुध बाजार दोतल्ला, बुध बाजार इमली गांछ, बुध बाजार चीफ हाउस, पटेल नगर, सुंदर नगर, भुरकुंडा, जिप संख्या चार में जवाहर नगर, देवरिया बस्ती, चिकोर, लपंगा, चोरधरा, पाली, सांकी, पीरी, बारीडीह, कंडेर व दुर्गी पंचायत शामिल की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें