रकीब, अमीन व गोविंद ने परचा दाखिल किया डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवारों ने परचा भरा मुखिया का कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कराया डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्य के 115 तथा मुखिया के 22 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुईफोटो 26गिद्दी10-नामांकन कराते जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्य उम्मीदवार पुरन महतो व रफीउद्दीन अंसारी ने सोमवार को नामांकन का परचा भरा. हजारीबाग जिला मुख्यालय में डाड़ी भाग एक के जिला परिषद उम्मीदवार रकीब अंसारी तथा अनुमंडल कार्यालय में हुआग पंचायत के पंसस उम्मीदवार अमीन रजा व कनकी पंचायत के गोविंद साव ने परचा दाखिल किया. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मुखिया का कोई भी उम्मीदवार परचा दाखिल नहीं किया. 27 अक्टूबर को मुखिया, जिला परिषद, पंसस व वार्ड सदस्य के कई उम्मीदवार परचा दाखिल करेंगे. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के सामने होन्हेमोढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वार्ड सदस्य उम्मीदवार पुरन महतो ने अपने प्रस्तावक धनेंद्रनाथ महतो के साथ सबसे पहले परचा दाखिल किया. इसके बाद हुआग पंचायत के वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य उम्मीदवार रफीउद्दीन अंसारी ने अपने प्रस्तावक के साथ परचा भरा. निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी के सामने आज कोई भी मुखिया उम्मीदवार अपना परचा दाखिल नहीं किया. कई मुखिया ने बताया कि पचक है. आज का दिन शुभ नहीं है. हजारीबाग जिला मुख्यालय में डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार रकीब अंसारी ने अपने प्रस्तावक के साथ परचा दाखिल किया. जिला अनुमंडल कार्यालय में हुआग पंचायत के अमीन रजा व कनकी पंचायत के गोविंद साव ने पंसस पद के लिए अपना परचा दाखिल किया. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन फॉर्म की सोमवार को भी बिक्री हुई. वार्ड सदस्य के 115 उम्मीदवार तथा मुखिया के 22 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म की खरीददारी की. समय अवधि समाप्त होने पर कई उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म की खरीददारी किये बिना ही लौटना पड़ा. मुखिया उम्मीदवार यशोदा देवी, पार्वती देवी, जिला परिषद उम्मीदवार गुडू यादव, कमलनाथ महतो, गुंजन साहू, सर्वेश सिंह सहित पंसस व वार्ड सदस्य के कई उम्मीदवार 27 अक्टूबर को परचा दाखिल करेंगे.
रकीब, अमीन व गोविंद ने परचा दाखिल किया
रकीब, अमीन व गोविंद ने परचा दाखिल किया डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवारों ने परचा भरा मुखिया का कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कराया डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्य के 115 तथा मुखिया के 22 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुईफोटो 26गिद्दी10-नामांकन कराते जिप उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement