लीड- फ्लैग-डीएवी घाटोटांड़ में कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्नहेडिंग- डीएवी रजरप्पा ओवरऑल चैंपियन 17 घाटो -2 विजेता टीम को कप प्रदान करते मुख्य अतिथि व अन्य .घाटोटांड़. डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल वेस्ट बोकारो में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ हुआ . मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सीबी ग्रुप चीफ सह विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन पीके ढल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा ढल ने खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियन डीएवी रजरप्पा स्कूल को विजेता व डीएवी हजारीबाग उप विजेता का कप देकर कर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर करने को कहा. उन्होंने डीएवी स्कूल के इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की. वेस्ट बोकारो में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में विजेता डीएवी रजरप्पा, उप विजेता डीएवी हजारीबाग, लड़का वर्ग में विजेता डीएवी भरेचनगर, उप विजेता डीएवी रजरप्पा तथा लड़कियों के व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम डीएवी रजरप्पा की छात्रा जेनीफॉर नेनसी व द्वितीय सपना कुमारी. वहीं लड़का वर्ग के व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम राहुल कुमार व द्वितीय अंकित कुमार डीएवी भरेचनगर को प्राप्त हुआ. सभी को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में 14 डीएवी विद्यालयों के कूल 177 लड़के-लड़कियां शामिल हुए. इसमें मेजबान टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़ सहित डीएवी आरा, डीएवी तापिन, डीएवी केदला, डीएवी चैनपुर, डीएवी बरकाकाना, डीएवी भरेच नगर, डीएवी हजारीबाग , डीएवी कोडरमा, डीएवी उरीमारी,डीएवी पतरातू, डीएवी बचरा, आदि के विद्यार्थी शामिल थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत टाटा स्टील खेलकूद विभाग से भरपूर सहयोग मिला. जिसमें खेलकूद विभाग के प्रभारी राजीव रंजन सिंह सहित रामानुज सिंह, मो रफीक , दुखिया मांझी, राहुल सिंह, राम बली सिंह, सुरेश यादव, धीरज, मोहन सिन्हा, विनोद व दिपेश सहित करीब 25 लोग सहयोग कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में मदद की. जिनको विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने धन्यवाद दिया .
लीड- फ्लैग-डीएवी घाटोटांड़ में कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
लीड- फ्लैग-डीएवी घाटोटांड़ में कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्नहेडिंग- डीएवी रजरप्पा ओवरऑल चैंपियन 17 घाटो -2 विजेता टीम को कप प्रदान करते मुख्य अतिथि व अन्य .घाटोटांड़. डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल वेस्ट बोकारो में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement