हाजिरी बना कर गायब दो मजदूर की हाजिरी कटी घाटोटांड़. सीसीएल केदला भूगर्भ परियोजना में हाजिरी बना कर ड्यूटी से गायब दो मजदूरों की हाजिरी परियोजना पदाधिकारी ने काट दी है. परियोजना पदाधिकारी को सूचना मिली की शनिवार प्रथम पाली में ड्यूटी पर आये दो मजदूर शिवशंकर नोनियां व दुकालू राम हाजरी बनाने के बाद काम पर लगने के बजाये कहीं चले गये. सूचना पाकर परियोजना पदाधिकारी आरसी प्रसाद कार्य स्थल पर जा कर जांच की. उक्त दोनों मजदूरों को बिना सूचना काम से गायब पाकर दोनों की हाजिरी काट दी. दोनों मजदूर परियोजना के टीआर मजदूर हैं. जिनकी ड्यूटी सरफेस पर है. शनिवार को दोनों करीब 10 बजे से ही ड्यूटी से गायब होकर अवैध शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे. इनके अलावा और कई मजदूर भी ड्यूटी बीच में छोड़ कर चले जाते हैं. तथा कुछ तो ड्यूटी आये बगैर फरजी हाजिरी बनवाते रहते हैं. इस तरह परियोजना में फरजी हाजरी बनाने का मामला पिछले दिनों प्रकाश में आया था. प्रभात खबर द्वारा फरजी हाजिरी का मामला उजागर किये जाने के बाद प्रबंधन हरकत में आयी और जांच कर फरजी हाजिरी बनाने वालों सहित इसमें शामिल लोगों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की. हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर माफ कर दिया गया. परियोजना पदाधिकारी आरसी प्रसाद ने उन दिनों प्रभात खबर से बात करते हुए कहा था कि फरजी हाजरी पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए वे एक कमेटी का गठन करेंगे. परंतु अभी तक कोई कमेटी का गठन नहीं किया गया. इस बाबत परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि प्रबंधन के कड़े रूख के कारण फरजी हाजरी पर अंकुश लगा है. जो लोग ड्यूटी से भाग जाते हैं उनके खिलाफ भी प्रबंधन कार्रवाई करेगा.
BREAKING NEWS
हाजिरी बना कर गायब दो मजदूर की हाजिरी कटी
हाजिरी बना कर गायब दो मजदूर की हाजिरी कटी घाटोटांड़. सीसीएल केदला भूगर्भ परियोजना में हाजिरी बना कर ड्यूटी से गायब दो मजदूरों की हाजिरी परियोजना पदाधिकारी ने काट दी है. परियोजना पदाधिकारी को सूचना मिली की शनिवार प्रथम पाली में ड्यूटी पर आये दो मजदूर शिवशंकर नोनियां व दुकालू राम हाजरी बनाने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement