7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- एक लाख, एक हजार मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

लीड- एक लाख, एक हजार मतदाता करेंगे मत का प्रयोग गोला. गोला प्रखंड में एक लाख, एक हजार, 27 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार प्रखंड क्षेत्र में कुल 294 बूथ बनाये गये. जबकि पिछली बार यहां 226 बूथ थे. 2011 के जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र में बूथों को बढ़ाया गया है. […]

लीड- एक लाख, एक हजार मतदाता करेंगे मत का प्रयोग गोला. गोला प्रखंड में एक लाख, एक हजार, 27 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस बार प्रखंड क्षेत्र में कुल 294 बूथ बनाये गये. जबकि पिछली बार यहां 226 बूथ थे. 2011 के जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र में बूथों को बढ़ाया गया है. कुल 21 पंचायत में 21 मुखिया निर्वाचित होंगे. जबकि 30 पंसस बनाये जायेंगे. इसके अलावा तीन जिला परिषद सदस्य भी चुने जायेंगे. प्रखंड में मतदान संपन्न कराने को लेकर 52 सेक्टर में इसे बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. वार्ड सदस्य व मुखिया का नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगा. जिसमें वार्ड सदस्य का बीडीओ व मुखिया का नामांकन सीओ करेंगे. जबकि पंसस व जिप उम्मीदवार का नामांकन जिला कार्यालय में किया जायेगा. गोला में कुल 19 कलस्टर बनाये गये है. जिसमें बंदा में दो, चाड़ी हिंदी, उत्क्रमित उवि सुतरी, उत्क्रमित मवि सोसोकला, राजकीय उवि गोला, किसान हाई स्कूल डभातू, सरलाकला, नावाडीह, बेटूलकला, सरगडीह, बरलंगा, बरियातू, कोरांबे, पूरबडीह, हुप्पू, रकुआ, चोकाद में कलस्टर बनाया गया है. गोला प्रखंड में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. प्रमाण पत्र के लिए उमड़ी भीड़: पंचायत चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे लोगों में प्रत्याशी बनने की होड़ सामने आ रही है. जिस कारण प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग प्रमाण पत्र बनाने के लिए जुट रहे है. बताते चले कि प्रत्याशी बनने के लिए जाति, आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत है. जबकि गोला प्रखंड कार्यालय का संचालन प्रभारी बीडीओ के भरोसे हो रहा है. इसके अलावा कई अधिकारी भी चुनाव के बहाने यहां से गायब रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें