लीड… आश्वासन के बाद काम पर लौटे मजदूर ठेका मजदूरों ने वाशरी का काम पांच घंटे ठप कराया 17 घाटो -1 काम बंद करा कर धरना पर बैठे ठेका मजदूर घाटोटांड़. काम से बैठाये जाने के खिलाफ शनिवार को केदला बसंतपुर वाशरी के ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये. बाद में प्रबंधन की पहल पर ठेकेदारों के साथ वार्ता हुई . वार्ता में सभी मजदूरों को काम पर वापस ले लिये जाने के बाद मजदूर हड़ताल तोड़ कर काम पर लौट गये. जानकारी के मुताबिक केदला बसंतपुर वाशरी में क्लीनिंग व मेंटनेंस का काम ठेकेदारी मजदूरों से कराया जाता है. यहां के मजदूर पिछले सात माह से वेतन नहीं मिलने की बात कह दुर्गा पूजा में वेतन भुगतान की मांग करते हुए वाशरी का काम 13 अक्टूबर से ठप करा दिया था. बाद में स्थानीय प्रबंधन व ठेकेदारों के साथ श्रमिक संगठन बीसीकेयू की वार्ता हुई . जिसमें दुर्गा पूजा से पहले सभी मजदूरों को ठेकेदारों द्वारा कम से कम एक माह का वेतन भुगतान करने का फैसला लिया गया . प्रबंधन ने भी सभी ठेकेदारों का एक-एक बिल 30 नवंबर से पहले भुगतान कराने का भरोसा दिलाया था .इसके बाद आंदोलन स्थगित हो गया. परंतु शनिवार वाशरी के चार ठेकेदारों निर्मल महतो, राजकुमार तिवारी, सुरेश प्रसाद सिंह व बुधन महतो बिना पूर्व सूचना के काम पर आये मजदूरों को काम से बैठाते हुए कहा कि वे प्रबंधन से बिल भुगतान की बात करेंगे. तब तक मजदूर काम पर न आयें .जबकि काम पर आये मजदूरों से मार्ट रूम में जाकर हाजिरी भी बना ली थी. ऐसे में यहां काम करनेवाले अन्य सभी ठेकेदार में काम करने वाले मजदूरों ने भी एकजुट हो कर काम बंद करा कर हड़ताल पर चले गये . बाद में प्रबंधन की ओर से सुमन कुमार ने सभी ठेकेदारों को बुला कर उनसे बात की तथा पूर्व में लिए गये फैसले का हवाला देकर 30 नवंबर तक सभी ठेकेदारों का बिल भुगतान कराने का भरोसा दिया. इसके बाद ठेकेदार मजदूरों को वापस काम पर ले लिया . काम पर वापस ले लिए जाने के बाद सभी मजदूर आंदोलन स्थगित कर काम पर लौट गये .
लीड… आश्वासन के बाद काम पर लौटे मजदूर
लीड… आश्वासन के बाद काम पर लौटे मजदूर ठेका मजदूरों ने वाशरी का काम पांच घंटे ठप कराया 17 घाटो -1 काम बंद करा कर धरना पर बैठे ठेका मजदूर घाटोटांड़. काम से बैठाये जाने के खिलाफ शनिवार को केदला बसंतपुर वाशरी के ठेका मजदूर हड़ताल पर चले गये. बाद में प्रबंधन की पहल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement