बाटम) फ्लैग-आशा ने दर्जनों महिला समूहों का किया गठनहेडिंग-17 हजार महिलाअों को बनाया आत्मनिर्भर फोटो फाइल : 6 चितरपुर बी खुद से बनायी बैग को दिखाती आशा देवी चितरपुर. विषम परिस्थिति के बावजूद हार न मानने वाली महिला आज सैकड़ों महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बनी है. वह महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखा रही है. यह कहानी है चितरपुर प्रखंड क्षेत्र की सुकरीगढ़ा लारी निवासी आशा देवी की. उन्होंने महिलाओं को एकजुट आैर जागरूक किया. महिला समूहों का गठन किया. उन्होंने पूरे इलाके से लगभग 17 हजार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर नयी राह दिखायी. आज महिलाएं उनके बताये मार्गदर्शन पर चल कर स्वरोजगार से जुड़ रही हैं. जानकारी के अनुसार, आशा देवी ने हॉलीक्रोस सेवा संस्था द्वारा संचालित मित्र मंगल फेडरेशन संस्था का गठन वर्ष 2004 में किया. उन्होंने चितरपुर, गोला व दुलमी प्रखंड की महिलाओं को इससे जोड़ने का काम शुरू किया. धीरे – धीरे महिलाएं इस संस्था से जुड़ती चली गयी. महिलाओं की संख्या बढ़ कर 17 हजार तक पहुंच गयी. इन महिलाओं को मुर्गी व बकरी पालन, सिलााई, कढ़ाई, बागवानी आदि का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है. महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ -साथ परिवार का भरण -पोषण भी कर रही है. आज आशा देवी के जज्बे को देख लोग सलाम कर रहे हैं. कई परेशानियों का सामना करना पड़ा : आशाआशा देवी खुद नन मैट्रिक है. लेकिन वे महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये हमेशा मार्गदर्शन करते रहती है. वे कहती है कि एक महिला शिक्षित होने से पूरा परिवार व समाज शिक्षित होगा. इनका कहना है कि जब महिलाओं को संस्था से जोड़ने का कार्य किया, तो कई कठिनाइयां सामने आयी. गृहणी व महिला होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि महिलाओं की हक के लिये उन्होंने कई बैंक, प्रखंड कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक पहुंची और महिला समूह को ऋण दिलाया. इनका कहना है कि आज हजारों महिलाएं आत्म निर्भर होकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज आगे बढ़ रही है. जिससे उन्हें खुशी मिलती है.
BREAKING NEWS
बाटम) फ्लैग-आशा ने दर्जनों महिला समूहों का किया गठन
बाटम) फ्लैग-आशा ने दर्जनों महिला समूहों का किया गठनहेडिंग-17 हजार महिलाअों को बनाया आत्मनिर्भर फोटो फाइल : 6 चितरपुर बी खुद से बनायी बैग को दिखाती आशा देवी चितरपुर. विषम परिस्थिति के बावजूद हार न मानने वाली महिला आज सैकड़ों महिलाओं की प्रेरणा स्रोत बनी है. वह महिलाओं को स्वावलंबन की राह दिखा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement