17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रॉफी पर लपंगा की टीम का कब्जा

ट्रॉफी पर लपंगा की टीम का कब्जास्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 5 कुजू जे : विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि बलसगरा. बलसगरा पटेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बलसगरा के तत्वावधान में आयोजित स्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को महतो क्लब धनबेड़वा बनाम जेके स्पोर्टिंग क्लब लपंगा […]

ट्रॉफी पर लपंगा की टीम का कब्जास्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 5 कुजू जे : विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि बलसगरा. बलसगरा पटेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बलसगरा के तत्वावधान में आयोजित स्व टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को महतो क्लब धनबेड़वा बनाम जेके स्पोर्टिंग क्लब लपंगा के बीच खेला गया. खेल के आरंभ से ही लपंगा की टीम ने दबदबा बनाये रखा तथा 1-0 से विजयी रही. जबकि महिला वर्ग का प्रदर्शनी मैच आदर्श बिरसा उच्च विद्यालय चैनपुर बनाम राष्ट्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बलसगरा के बीच खेला गया. जिसमें चैनपुर की टीम 2-0 से विजयी रही. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. लपंगा व धनबेड़वा की टीम को पुरस्कार स्वरूप खस्सी दिया गया. मैच में रेफरी की भूमिका देवनाथ महतो, जगरनाथ प्रसाद व संतोष पटेल ने निभायी. कार्यक्रम का संचालन मंगलदेव महतो ने किया. मौके पर झामुमो डाडी प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, रबोध मुखिया अघनु मांझी, जीवलाल महतो, सुरेश महतो, सर्वेश सिंह, नंदकुमार महतो, सेवालाल महतो, बलसगरा पंसस सुदर्शन भुइयां, सुदर्शन महतो, दशरथ महतो, धनेश्वर महतो, राजेश्वर महतो, सुजीत महतो, ओमप्रकाश महतो, महेश पटेल, भुनेश्वर महतो, डीएन महतो, रामपति महतो, गिरधारी महतो, भोला महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.(बॉक्स में)….हार कर जीतने वाला बाजीगर : जेपी पटेलकार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि हजारीबाग जिला एथलेटिक्स के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक सूरज ठाकुर व प्रमुख प्रतिनिधि महावीर मांझी थे. मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि हार कर जीतने वाला ही बाजीगर होता है. खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभाअों में निखार आता है. उन्होंने कहा कि टेकलाल महतो का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश में अपना नाम रोशन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें