2बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित ठेकेदार.बैठक में हुआ निर्णय.उरीमारी. इ-टेंडरिंग के खिलाफ बरका-सयाल क्षेत्र के ठेकेदार एकजुट हो गये हैं. गुरुवार को सयाल के कैंटीन घर में नकुल प्रजापति की अध्यक्षता व अखिलेश प्रसाद के संचालन में ठेकेदारों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि चार जुलाई को बरका-सयाल क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इस बाबत महाप्रबंधक को पत्र भी सौंपा गया है. पत्र में बताया गया गया है कि इ-टेंडरिंग की निविदा राशि पांच लाख तक की जाये. कायाकल्प योजना के प्राक्कलन को छोटे-छोटे भागों में बांटा जाये. वक्ताओं ने कहा कि इ-टेंडरिंग होने से छोटे ठेकेदारों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो जायेगा. ऐसा नहीं होने पर संगठन धरना के बाद लगातार आंदोलन चलाने को बाध्य होगा. बैठक में धरना की तैयारी के लिए भुरकुंडा, सयाल, उरीमारी, सौंदा डी, सौंदा के ठेकेदारों से संपर्क करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विनय कुमार सिंह, महावीर साव, सत्येंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, राम प्यारे शर्मा, संजय गुप्ता, जगबंधु कुमार, सुधीर शर्मा, चुरामन ठाकुर, ज्योति शर्मा, संजय सिंह, बजरंगी साव, रमेश यादव, अखिलेश कुमार, जय कुमार महतो, कृष्णा प्रसाद, पवन साव, राजपति कुमार, सन्नी बेसरा, अभिषेक राय, बबन यादव, सहाबीर हेंब्रम, कुमार अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इ-टेंडरिंग के खिलाफ एसोसिएशन का धरना चार को
2बीएचयू-11-बैठक में उपस्थित ठेकेदार.बैठक में हुआ निर्णय.उरीमारी. इ-टेंडरिंग के खिलाफ बरका-सयाल क्षेत्र के ठेकेदार एकजुट हो गये हैं. गुरुवार को सयाल के कैंटीन घर में नकुल प्रजापति की अध्यक्षता व अखिलेश प्रसाद के संचालन में ठेकेदारों की बैठक हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि चार जुलाई को बरका-सयाल क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement