27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनाधिकार रैली को लेकर जनसंपर्क अभियान

भदानीनगर. पतरातू फुटबॉल मैदान में 29 जून को आयोजित झामुमो की जनाधिकार रैली को लेकर प्रखंड प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रिवर साइड, दुंदूवा, बिरसा नगर, दोतल्ला आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री वर्मा ने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की. जनसंपर्क में […]

भदानीनगर. पतरातू फुटबॉल मैदान में 29 जून को आयोजित झामुमो की जनाधिकार रैली को लेकर प्रखंड प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रिवर साइड, दुंदूवा, बिरसा नगर, दोतल्ला आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर श्री वर्मा ने लोगों से बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की. जनसंपर्क में संजीत राम, बासदेव, अरुण करमाली, बूटन नायक, मुन्ना मिस्त्री, चरका भुइयां, अवधेश घांसी, झगरू गंझू आदि शामिल थे. दूसरी ओर, जिला संगठन सचिव उदय कुमार मालाकार के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौंदा, दत्तो आदि जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में सीमू शर्मा, राजेश राम, बिरसा उरांव, विनोद गोंड, भुन्नू रजवार, मो आजाद आदि शामिल थे. इधर, पाली, सांकी, सुद्दी, जुमरा, जोबो, कोड़ी आदि गांवों में दौरा कर नेताओं ने लोगों से रैली में चलने का आ ान किया. दौरे में रोहन राम बेदिया, सेवधर बेदिया, किशोर प्रजापति, अरुण रवानी, घनश्याम महतो, अरुण सिंह, रमेश बेदिया, पिंकू बेदिया, जगदीश बेदिया आदि आदि शामिल थे. योगेंद्र यादव, चमन मुंडा, रामचंद्र गोप, मोहन मुंडा, कुंवर यादव, चलेंद्र यादव ने भी अभियान चला कर लोगों से रैली में चलने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें