23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) भुरकुंडा पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करें

एक जुलाई से जिला में लागू होगा अधिनियम अधिनियम लागू नहीं करने पर होगा आंदोलन 28बीएचयू-1-भुरकुंडा को अधिनियम में जोड़ने की मांग करते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा पंचायत के लोगों ने रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुरकुंडा में मुखिया ममता सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. संचालन पंसस रमिता मिश्रा ने किया. बैठक में लोगों ने कहा […]

एक जुलाई से जिला में लागू होगा अधिनियम अधिनियम लागू नहीं करने पर होगा आंदोलन 28बीएचयू-1-भुरकुंडा को अधिनियम में जोड़ने की मांग करते लोग.भुरकुंडा. भुरकुंडा पंचायत के लोगों ने रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुरकुंडा में मुखिया ममता सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. संचालन पंसस रमिता मिश्रा ने किया. बैठक में लोगों ने कहा कि रामगढ़ जिले में एक जुलाई से खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम लागू होने वाला है. इस अधिनियम के तहत पतरातू प्रखंड के सभी पंचायतों को शामिल किया गया है, लेकिन भुरकुंडा पंचायत को छोड़ दिया गया है. पंचायत में गरीबों की संख्या काफी है. ऐसे में अधिकारियों का यह निर्णय समझ से परे व जन विरोधी है. बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से एक मांग पत्र तैयार किया गया. कहा गया कि मांग पत्र सौंपे जाने के 15 दिनों भीतर यदि भुरकुंडा को भी अधिनियम के तहत नहीं जोड़ा गया, तो यहां के लोग आंदोलन शुरू कर देंगे. बैठक में चमनलाल, जितेंद्र, संजय मिश्रा, राजेंद्र नायक, राजेश मिश्रा, जितेंद्र पासवान, संजीत राम, रवि द्वीप, गोपाल नायक, सुजीत कुमार साव, अरुण करमाली, घनश्याम पासवान, महेश प्रसाद, कोमल बेक, अर्जुन राम, मोती भुइयां, गोपाल करमाली, झगरू गंझू, तारा देवी, मो नइम, कन्हैया लाल वर्मा, उषा देवी, राजू, जयंती देवी, सावित्री देवी, अनीता देवी, रजिया खातून, अशोक नायक, जितेंद्र नायक, गोपाल नायक, मंजु देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें