6 कुजू एच: विरोध करते ग्रामीणकुजू. सीसीएल पिंडरा परियोजना के अधिग्रहण क्षेत्र अंतर्गत भूमि सत्यापन को लेकर ग्राम डटमा मौजा के गैरमजरूआ भूमि की जांच एवं मापी ग्रामीणों के भूमि के कागजात व दखल कब्जा के अनुसार मांडू अंचल के प्रतिनियुक्त अमीन तुलेश्वर महतो द्वारा की गयी. रिपोर्ट कुजू महा प्रबंधन के एरिया सर्वे ऑफिसर पी कुमार को मंगलवार को दी गयी. लेकिन उन्होंने रैयतों के सामने मापी रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया. कहा कि सत्यापित भूमि को छोड़ सिर्फ खेत जोत रहे भूमि की मापी करने का आदेश दिया गया है. जिस पर श्री महतो बुधवार को मापी करने पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. कागजात जब्त करते हुए कहा कि पी कुमार स्वयं आकर मापी करें या ग्रामीणों के कागजात दखल कब्जा के अनुसार मापी की जाये. ग्रामीणों ने बताया कि 1966 में 351 एकड़ 60 डिसमिल वन भूमि की जमीन वन विभाग द्वारा प्राप्त हुआ था. जिस पर ग्रामीण जोत कोड़ कर खेती बारी कर रहे हैं. साथ ही कहा कि गैर मजरूआ खास की भूमि सरकारी नियमों के तहत प्राप्त है, उसकी भी मापी कागजात के अनुसार नहीं किया की जा रही है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. विरोध करने वालों में कामता प्रसाद, नागेश्वर साव, घनश्याम प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, शंकर प्रसाद, महेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, रामसेवक प्रसाद, सरजू साव, मुकेश प्रसाद, रामचंद्र साव, द्वारिका साव, सतीश भुइयां, ढुचा भुइयां, सहदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं. इस संबंध में आमीन तुलेश्वर महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एरिया सर्वे ऑफिसर पी कुमार के आदेशानुसार दोबारा मापी करने के लिए आये थे. लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया. जिससे मापी का काम बंद है.
BREAKING NEWS
दोबारा भूमि मापी का विरोध
6 कुजू एच: विरोध करते ग्रामीणकुजू. सीसीएल पिंडरा परियोजना के अधिग्रहण क्षेत्र अंतर्गत भूमि सत्यापन को लेकर ग्राम डटमा मौजा के गैरमजरूआ भूमि की जांच एवं मापी ग्रामीणों के भूमि के कागजात व दखल कब्जा के अनुसार मांडू अंचल के प्रतिनियुक्त अमीन तुलेश्वर महतो द्वारा की गयी. रिपोर्ट कुजू महा प्रबंधन के एरिया सर्वे ऑफिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement