6बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोग. टिपिन ट्रक लोडरों के सवाल पर होगा आंदोलन.उरीमारी. संयुक्त मोरचा बरका-सयाल क्षेत्र की बैठक सयाल के आठ नंबर स्थित एजेएसएस कार्यालय में सतीश सिन्हा की अध्यक्षता व खजांची राम के संचालन में हुई. बैठक में 12 मई को विभिन्न मांगों को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र का चक्का जाम करने व जीएम कार्यालय के समक्ष आम सभा करने का निर्णय लिया गया. बैठक में दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, ऑल झारखंड श्रमिक संघ व आरसीएमएस के प्रतिनिधि शामिल हुए. बताया गया कि सीसीएल के उच्च प्रबंधन की वादा खिलाफी के खिलाफ समेत उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को बंद करने के विरोध, उरीमारी के पोटंगा में बीते 30 वर्षों से ट्रकों में मैनुअल लोडिंग करने वाले लोडरों को काम से बैठाये जाने के विरोध, क्षेत्रीय स्तर पर सभी समितियों का क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा नियमित बैठक नहीं करने के खिलाफ समेत डीएवी बरकाकाना के तर्ज पर डीएवी उरीमारी को पूर्णत: ग्रांट एड देने के मुद्दे पर उक्त आंदोलन किया जा रहा है. बैठक में संजीव बेदिया, सुखदेव प्रसाद, वचन पांडेय, मोहिबुल्ला वारसी, प्रबुद्ध सिन्हा, मनोज कुमार, राकेश प्रसाद, राजाराम मुर्मू, शेखर सरकार, दीपक मांझी, अनूप बाउरी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, बिहारी, संजय गुप्ता, उदय मेहता, ध्रुव सिंह, काली करमाली, राजकुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बरका-सयाल में चक्का जाम 12 को
6बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोग. टिपिन ट्रक लोडरों के सवाल पर होगा आंदोलन.उरीमारी. संयुक्त मोरचा बरका-सयाल क्षेत्र की बैठक सयाल के आठ नंबर स्थित एजेएसएस कार्यालय में सतीश सिन्हा की अध्यक्षता व खजांची राम के संचालन में हुई. बैठक में 12 मई को विभिन्न मांगों को लेकर बरका-सयाल क्षेत्र का चक्का जाम करने व जीएम कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement