कुजू : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुंदरिया में दादा -दादी व नाना -नानी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार रहने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बुजुर्गों की महत्ता तथा बच्चों के विकास में इनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया. आनंद कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. मंच का संचालन शिव कुमार मिश्रा ने किया. इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान गाकर अभिभावकों का स्वागत किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.