शुल्क को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मंतव्य लेने का निर्देश फोटो फाइल 28पीटीआर-जे में प्रधानाचार्य कक्ष में जांच करते सीओ व अन्यपतरातू.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पीटीपीएस में अभिभावकों ने री एडमिशन समेत अन्य शुल्क लेने का विरोध किया. इस दौरान सीओ रितेश जायसवाल व बीइइओ रहमत अली ने भी विद्यालय द्वारा लिये जा रहे शुल्क का जायजा लिया. विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों से लिये जा रहे शुल्क का ब्योरा दिया. सीओ ने बीइइओ को विद्यालय द्वारा दर्शाये गये शुल्क के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मंतव्य लेने का निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि विद्यालय द्वारा जो अतिरिक्त फीस ली जा रही है, उसकी जांच करायी जायेगी. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में एलएमसी (पैरेंट कमेटी) की बैठक नहीं हो रही है. इसके कारण अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के समक्ष अपनी बातें रख नहीं पाते हैं. मौके पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से गुलाब चंद सेठ, जयनंदन शर्मा, प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी समेत मुखिया किशोर कुमार महतो, नगीना देवी, देवेंद्र जोशी, दिलीप सिंह, सुजीत पटेल, भोला यादव, महेंद्र साव, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप महतो, देवेंद्र सिंह, हेमा सिंह, उषा देवी, अर्चना, नीलम देवी, गुडि़या देवी, संगीता देवी, कोमल देवी, माया देवी आदि उपस्थित थे.अभिभावकों ने नारेबाजी की : प्रधानाचार्य कक्ष में बैठक के पूर्व अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन के विरोध नारेबाजी भी की गयी. अभिभावकों द्वारा री एडमिशन, विकास शुल्क समेत अन्य मदों में लिये जा रहे अतिरिक्त शुल्क पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी.
BREAKING NEWS
सरस्वती शिशु मंदिर में सीओ ने शुल्क की जांच की
शुल्क को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मंतव्य लेने का निर्देश फोटो फाइल 28पीटीआर-जे में प्रधानाचार्य कक्ष में जांच करते सीओ व अन्यपतरातू.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पीटीपीएस में अभिभावकों ने री एडमिशन समेत अन्य शुल्क लेने का विरोध किया. इस दौरान सीओ रितेश जायसवाल व बीइइओ रहमत अली ने भी विद्यालय द्वारा लिये जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement