22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा को जिला में मिला पहला स्थान

भुरकुंडा : झारखंड मैट्रिक की परीक्षा में गुप्ता लाइन आइएजी भदानीनगर के संतोष कुमार अग्रवाल की पुत्री पूजा अग्रवाल ने राज्य भर में 17 वां स्थान प्राप्त किया है. उसे रामगढ़ जिला में पहला स्थान मिला है. पूजा स्थानीय पावन क्रूस स्कूल की छात्र है. पूजा को गणित में पूरे सौ नंबर मिले हैं. अंगरेजी […]

भुरकुंडा : झारखंड मैट्रिक की परीक्षा में गुप्ता लाइन आइएजी भदानीनगर के संतोष कुमार अग्रवाल की पुत्री पूजा अग्रवाल ने राज्य भर में 17 वां स्थान प्राप्त किया है. उसे रामगढ़ जिला में पहला स्थान मिला है. पूजा स्थानीय पावन क्रूस स्कूल की छात्र है. पूजा को गणित में पूरे सौ नंबर मिले हैं. अंगरेजी में 92, साइंस में 95, सोशल साइंस में 92, हिंदी में 88, संस्कृत में 82 अंक मिले हैं. पूजा को 17 वां स्थान मिलने पर घर-परिवार में हर्ष का माहौल है.
पूजा ने कहा कि सफलता का श्रेय परिजनों समेत शिक्षकों को जाता है. पूजा आगे साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहती है. पूजा के पिता संतोष बोरे का कारोबार करते हैं. माता नीरू देवी, दादी रामकुमारी देवी सहित बहन निशा, प्रिया, भाई प्रभात अग्रवाल पूजा की सफलता पर बेहद खुश हैं.
आइएएस बनना चाहती हूं : पूजा: पावन क्रूस स्कूल की छात्र पूजा सिंह ने भी मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. पटेल नगर निवासी प्रमोद सिंह पुत्री पूजा सिंह को हिंदी में 88, अंगरेजी में 91, गणित में 92, साइंस में 82, सोशल साइंस में 89, संस्कृत में 71 अंक मिले हैं.
पूजा ने बताया कि सफलता का श्रेय माता-पिता समेत स्कूल के शिक्षकों को जाता है. पूजा सिंह के पिता प्रमोद सिंह रामगढ़ में एसएससी कोचिंग सेंटर में मैनेजर हैं. पूजा ने बताया कि वह आगे चल कर आइएएस बनना चाहती है. इसके लिए वह परिश्रम करने में कभी पीछे नहीं हटेगी. पूजा की मां बबली सिंह ने कहा कि पूजा हमेशा पढ़ाई के प्रति गंभीर रही है.
छात्रओं ने मान बढ़ाया है : प्राचार्या: पावन क्रूस की प्राचार्य सिस्टर अनुपमा ने कहा कि इस वर्ष भी परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा है. सभी 142 छात्रओं को सफलता मिली है. कइयों ने अच्छे रैंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है. सिस्टर ने कहा कि विगत कई वर्षो से स्कूल की छात्रएं जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर स्थान पा रही हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की अंकिता कुमारी को 89.2 प्रतिशत, अलका बारला को 88, अंजली श्रेया को 85.8, खुशबू कुमारी को 81, कविता कुमारी को 80, देवंती टुडू को 80.6 प्रतिशत अंक मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें