27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट से लदा ट्रक जब्त

फोटो फाइल संख्या 7 कुजू एच: जब्त ट्रक कुजू. बेहराटांड तिलैया में गुरुवार को कुजू पुलिस ने सीमेंट से लदे एक 18 चक्का को लावारिस अवस्था में बरामद किया. जिसमें करीब 58 टन सीमेंट बिना ब्रांड का लदा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्रामीणों द्वारा ट्रक संख्या पीबी 23एएफ/4255 को काफी देर से खड़ी […]

फोटो फाइल संख्या 7 कुजू एच: जब्त ट्रक कुजू. बेहराटांड तिलैया में गुरुवार को कुजू पुलिस ने सीमेंट से लदे एक 18 चक्का को लावारिस अवस्था में बरामद किया. जिसमें करीब 58 टन सीमेंट बिना ब्रांड का लदा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्रामीणों द्वारा ट्रक संख्या पीबी 23एएफ/4255 को काफी देर से खड़ी होने की सूचना मिली थी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त स्थल पहुंचकर ट्रक को जब्त किया. ट्रक में चालक व उप चालक नहीं थे. बाद में पुलिस द्वारा ट्रक मालिक रविंद्र शर्मा (चौपारन) से संपर्क किया गया. श्री शर्मा ओपी पहुंच कर पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने ट्रक को सांडी स्थित एक फैक्ट्री से स्टॉन डस्ट लोड करने भेजा था. पुलिस ने स्टॉन डस्ट संबंधी कागजातों की मांग की. लेकिन समाचार लिखे जाने तक श्री शर्मा द्वारा कागजातों की प्रस्तुति नहीं की गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें