22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली मिलन सह मूर्खानंद सम्मान समारोह

संपन्नफोटो 7बीएचयू2-होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगभुरकुंडा. कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा के द्वारा होली पर्व के अवसर पर जयप्रकाश नगर में होली मिलन सह मूर्खानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी, राजनीतिक दलों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लिये. समारोह मे हास्य व्यंग्य की रचनाओं से चंद्रिका ठाकुर […]

संपन्नफोटो 7बीएचयू2-होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगभुरकुंडा. कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा के द्वारा होली पर्व के अवसर पर जयप्रकाश नगर में होली मिलन सह मूर्खानंद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी, राजनीतिक दलों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लिये. समारोह मे हास्य व्यंग्य की रचनाओं से चंद्रिका ठाकुर देशदीप, राज रामगढ़ी, आशीष ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ने लोगों को खुब हंसाया. महा मुर्खानंद रासबिहारी राय को मुर्ख शिरोवाणी उदयकुमार सिंह, मुर्खराज अनिल सिंह, हड़काउ थाना बाबू अशोक सिंह, निगम सिंह, लैठ बाबा रामाकांत दूबे, बतकुचनबाबा जीतेंद्र तिवारी, मूर्खा माखंड अशोक गुप्ता, रासेक बाबा राजेश्वर शर्मा, मूर्खाधिपति रमन शर्मा, गुरू घंटाल सुरेंद्र यादव को बनाया गया. समारोह में सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी राय प्रकट पर लोगों को हंसी से सरोबार कराया. उपस्थित अतिथियों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर एक-दूसरें को होली की बधाई दी. कहा कि होली पर्व भाईचारगी का पर्व है. इस मौके पर सरोजकांत झा, विनय कुमार सिंह, संजय मिश्रा, उत्तम सिन्हा, जीतेंद्र पासवान, घनश्याम पासवान, जीतेंद्र वर्मा, विनोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, अजय पांडेय, किशोर यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें