गिद्दी व चुंबा में हुई मारपीट की घटना फोटो 7गिद्दी2-होली के दौरान इस तरह दिखे युवकगिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि गिद्दी व चुंबा में रंग लगाने तथा होलिका दहन के सवाल पर मारपीट की घटना घटी. वैसे कुल मिलाकर गिद्दी क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाया गया. ढोलक, झाल के साथ टोली बनाकर लोग बाहर निकले और जम कर होली खेली. महिलाएं व बच्चे भी पीछे नहीं रहे. होली के गीत भी लोग सड़कों पर गाये. शाम में लोग एक -दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दे रहे थे. इस दौरान होली कई रूपों में दिखायी दिया. गुरुवार शाम गिद्दी कोयलांचल व डाड़ी, मिश्राइनमोढ़ा, होसिर, हेसालौंग, कनकी, रिकवा सहित अन्य गांवों में कई जगहों पर होलिका का दहन किया गया. इस दौरान रात भर युवक फिल्मी गीतों पर थिरकते देखे गये. उधर होली के उपलक्ष्य पर कई जगहों पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरोप है कि अखलनाथ सिंह व मुन्ना रंग लगाने के लिए देर रात प्रवीण सिंह के घर गये थे. जहां मारपीट की घटना घटी. इसे लेकर प्रवीण सिंह ने गिद्दी थाने में लिखित शिकायत की है. गिद्दी पुलिस ने अलखनाथ सिंह को रातभर गिद्दी थाने में रखा. उधर चुंबा गांव में होलिका दहन के दौरान मारपीट की घटना हुई. कपिलदेव कुशवाहा ने जतरू बैठा व उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत गिद्दी थाने में की गयी.
BREAKING NEWS
होली हर्षोंल्लास के साथ मना
गिद्दी व चुंबा में हुई मारपीट की घटना फोटो 7गिद्दी2-होली के दौरान इस तरह दिखे युवकगिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी कोयलांचल व इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि गिद्दी व चुंबा में रंग लगाने तथा होलिका दहन के सवाल पर मारपीट की घटना घटी. वैसे कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement