Advertisement
बॉक्साइट लदे दो ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
कुजू : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवारकीअहले सुबह अवैध बॉक्साइद से लदे दो दस चक्का ट्रक को जब्त करते हुए दो उपचालकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उपचालकों के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया गया. दस चक्का ट्रक (जेएच02एल/7191 व एनएल01डी/4351) लोहरदगा से बॉक्साइट लाद कर करमा […]
कुजू : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवारकीअहले सुबह अवैध बॉक्साइद से लदे दो दस चक्का ट्रक को जब्त करते हुए दो उपचालकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उपचालकों के विरुद्ध अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद हजारीबाग जेल भेज दिया गया.
दस चक्का ट्रक (जेएच02एल/7191 व एनएल01डी/4351) लोहरदगा से बॉक्साइट लाद कर करमा जा रहा था. इसी बीच रेंजर विनय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची रोड बीआरएल गेट के समीप घेराबंदी कर उक्त दोनों ट्रकों को पकड़ा. मौके से दोनों ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे.
लेकिन अधिकारियों ने उपचालक इंदिरा जरबा निवासी फिरोज अंसारी (पिता यासीन अंसारी) व चाईबासा निवासी सोमा तिर्की (पिता पैकरा तिर्की) को धर दबोचा. अधिकारी जब्त दोनों ट्रकों को वन विभाग परिसर ले आये. जिसमें करीब 36/36 टन बॉक्साइट लदा है. बाद में अधिकारियों ने दोनों उपचालक, ट्रक मालिक योगेंद्र सिंह (पिता परशुराम सिंह, भरेचनगर सांडी), निशांत शर्मा (पिता वेदप्रकाश शर्मा, लाल कोठी, भरेचनगर) के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि उक्त दोनोंट्रक करमा जमुनियाटांड़ के बजरंग मिनरल्स एंड प्रोसेसिंग व महावीर रिफैक्ट्रीज के प्लांट में बॉक्साइट गिराने जा रहा था.
भागने की कोशिश : बताया जाता है कि अहले सुबह पांच बजे फिरोज अंसारी ने लघुशंका करने की बात कही. बाद में उसने भागने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने पकड़ लिया. सोमा तिर्की ने भी करीब आठ बजे लघुशंका करने की बात कह कर शौचालय घुसा. शौचालय घुसने के बाद उसने जजर्र खिड़की को तोड़ कर बाहर निकल कर भागने का प्रयास किया. लेकिन अधिकारियों ने एक बार फिर से उसे पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement