गोला : गोला पुलिस ने शनिवार को नकली नोट के साथ युवक एवं युवती को गोला डेली मार्केट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के पास से 1960 रुपये का नकली नोट बरामद किया है. उनके पास से एक कार भी जब्त किया गया है. इस संबंध में डीएसपी प्रकाश सोय ने दोनों से पूछताछ की. बताया जाता है कि कार (जेएच10बीडब्लू 5625) से दोनों धनबाद से रांची आ रहे थे. इस दौरान गोला डेली मार्केट में ठहर कर नकली नोट से सब्जी की खरीदारी कर रहे थे.
Advertisement
10, 20 और 100 के नकली नोट पकड़ाये, दो गिरफ्तार
गोला : गोला पुलिस ने शनिवार को नकली नोट के साथ युवक एवं युवती को गोला डेली मार्केट से गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के पास से 1960 रुपये का नकली नोट बरामद किया है. उनके पास से एक कार भी जब्त किया गया है. इस संबंध में डीएसपी प्रकाश सोय ने दोनों से पूछताछ […]
दुकानदार ने नकली नोट के शक होने पर युवक से दूसरा नोट मांगा. वह भी नोट नकली निकला. इसी बीच कई लोग जमा हो गये. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो युवक भागने लगा. इसके बाद पास खड़ी पैंथर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ा. फिर थाना ले आयी. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ एक युवती कार में बैठी है. इसके बाद पुलिस कार समेत युवती को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की.
नकली नोट में 100 रुपये के 18 नोट, 20 रुपये के दो नोट व दस रुपये के 12 नोट जब्त किये गये. आरोपित ने बताया कि धनबाद में नकली नोट प्रिंट किया जाता है. इस नोट को खपाने में कई गैंग के सदस्य सक्रिय हैं. गिरफ्तार युवक बिहार का रहने वाला बताया जाता है. इस संबंध में डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जांच की जा रही है. मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
गिरफ्तार युवती को प्रेमिका बताया : गिरफ्तार युवक ने कार में बैठी युवती को अपनी प्रेमिका बताया. पुलिस का भी मानना है कि युवती के पास से नकली नोट नहीं बरामद किये गये हैं. युवक के पास ही नकली नोट बरामद हुए हैं. युवती इस धंधे में शामिल है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement