रामगढ़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कोषांग के तत्वावधान में कार्यशाला हुई. बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की उपस्थिति में 22-बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत केरेडारी, टंडवा एवं बड़कागांव क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. श्री सिंह ने 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के दिन किये जाने वाले सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अगर किसी भी मतदान केंद्र पर इवीएम में किसी तरह की कोई खराबी आती है, तो आप सब का यह दायित्व है कि जल्द से जल्द इवीएम को रिप्लेस कर वहां दोबारा मतदान प्रक्रिया बहाल करें. प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधानसभा आम चुनाव 2019 में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गयी. उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने के रूट मैप एवं 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर किये जाने वाले प्रबंधन के बारे में भी बताया गया.