कुजू : रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार की सुबह कुजू पुलिस ने क्षेत्र के लकड़ी गेट स्थित 7 नंबर व लोहागेट से करीब 60 टन अवैध स्टीम कोयला को जब्त किया. बाद में जब्त कोयले को हाइवा व पेलोडर के माध्यम से सीसीएल कुजू न्यू साइडिंग के सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि कई दिनों अवैध कोयला तस्करों द्वारा अवैध स्टीम कोयला को जमा किया गया था.
जिसकी सूचना एसपी को मिलते ही उन्होंने कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान को त्वरित करते हुए उक्त कोयले को जब्त का निर्देश दिया. अभियान में ओपी प्रभारी भरत पासवान, सअनि वियज कुमार, सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामड़े, हेमंत सिंह, मुकेश सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा इस धंधे से जुड़े कोयला तस्कारों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी था.