चितरपुर : रामगढ़ जिला के चितरपुर में एक बच्चा चोर महिला को लोगों ने पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार बड़कीपोना से एक बच्चा लापता हो गया था जो बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इस बच्चे का अपहरण एक महिला ने किया था.
महिला ने बच्चे को रातभर मुरपा में रखा और आज सुबह वह बच्चे को बेचने चितरपुर के एक दुकान में पहुंची. इसी बीच वहां मौजूद शख्स शमशाद और रिंकू ने बच्चे को पहचान लिया और महिला को पकड़ लिया. पहले तो उन्होंने महिला को एक दुकान में बंद कर लिया जिसके बाद उक्त महिला को देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी.
बाद में रजरप्पा पुलिस वहां पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गयी.