पतरातू : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार को पतरातू का दौरा किया. इस दौरान जीएम ने पतरातू रेलवे प्लेटफॉर्म, रनिंग रूम, रेलवे यार्ड, डीजल शेड व कैरेज विभाग का निरीक्षण किया. इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा -निर्देश भी दिये. इसके बाद कैरेज विभाग की रेलवे लाइन के बगल में बने पथवे का उद्घाटन जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कैरेज विभाग में कार्यरत महिला कर्मी जयंती खलखो से कराया. जीएम ने नवनिर्मित ट्रेनिंग हॉस्टल का उद्घाटन किया.
उधर, पतरातू डीजल शेड के कर्मियों द्वारा बनाये गये बायो लोको डीजल इंजन को जीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अधिकारियों ने बताया कि बायो डीजल लोको इंजन से प्रदूषण नहीं होगा. इस दौरान जीएम ने इंजन को बनानेवाले कर्मियों की सराहना की. जीएम श्री त्रिवेदी द्वारा बनारस स्थित डीएल डब्ल्यू से पतरातू लाये गये कैब वन 70482 डब्ल्यू डीजी 4 डी व कैब टू 70877 डब्ल्यू डीजी 4 डी लोको डीजल इंजन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया किया.
मौके पर धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, हरिशंकर प्रसाद, वीके सिंह, शैलेंद्र कुमार, सीनियर डीएमइ पंकज कुमार, स्टेशन प्रबंधक एस सांगा, केके प्रसाद, डॉ संदीप कुमार, एस हलदर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, वीके सिंह, विजय कुमार टोप्पो, केएन सिंह, किशोर राम, नवरत्न पांडेय, मनोज कुमार यादव उपस्थित थे.
जीएम का घेराव करने पहुंची महिलाओं को रोका : जीएम के आगमन के पूर्व जर्जर आवास व सड़क, दूषित पेयजल की समस्याओं को लेकर रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी का घेराव करने के लिए महिलाएं पहुंची. माहौल को देखते हुए धनबाद कल्याण निरीक्षक राकेश सिंह ने महिलाओं से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं समस्याओं से संबंधित मांग पत्र देकर वापस चली गयी.
यूनियन नेताओं ने सौंपा मांग पत्र : हाजीपुर जीएम से मिल कर यूनियन नेताओं ने कई समस्याअों को रखा आैर शीघ्र समाधान की मांग की. इस पर जीएम श्री त्रिवेदी ने समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही. इस दौरान इसीआरकेयू के ओमप्रकाश, आरएन चौधरी, एसडी पोद्दार, राजेंद्र प्रसाद, रेखा पांडेय, केके प्रसाद, कपिल रजक, एस श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार ने 14 सूत्री मांग पत्र, इसीआरएमयू के मो वसीम, बी प्रमाणिक, अनिल कुमार श्रीवास्तव ने 15 सूत्री और ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मृत्युंजय कुमार, रजनीकांत पांडेय, अतुल कुमार, एचके आजाद, सिकंदर कुमार, बसंत कुमार सिंह, अर्जुन यादव, सुनील कुमार, पंचम कुमार, किशोर उरांव, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सरफराज आलम ने आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा.
जीएम का मोमेंटो देकर किया स्वागत : पतरातू दौरे के दौरान गोदावरी कोमोडिटीज के निदेशक जय भगवान यादव उर्फ बबलू यादव ने मोमेंटो देकर जीएम का स्वागत किया. जीएम ने रैक लोडिंग व अनलोडिंग व कोयला ढुलाई कार्य को ससमय पूरा करने के साथ कार्य में तेजी लाने की बात कही. निदेशक श्री यादव ने माल ढुलाई के दौरान होनेवाली समस्याओं से जीएम को अवगत कराया.