कुजू : नरेंद्र मोदी ही देश को महाशक्ति बना सकते हैं. आज दुनिया भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था और प्रगति को देख रही है. नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत व भाजपा परिवार मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत मोटरसाइकिल रैली के दौरान नयामोड़ चौराहा में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है. इसके लिए देश सर्वोपरी है.
आज सफल कूटनीति के कारण पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र की ओर से अभिनंदन का अभिनंदन किया. उन्होंने बूथ के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली आरा, सारूबेड़ा, डटमा मोड़, सांडी, बीआरएल, करमा, मरार, सेवटा, रामानगर रतवे, छोटकी डुंडी तक गयी.
उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया. पब्लिक उच्च विद्यालय मैदान कुजू से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिन्हा, 20 सूत्री मांडू प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी. रैली चटनिया बस्ती, कुजू बस्ती, कुजू चौक, केबीगेट, मुरपा, कुजू कोलियरी, ट्रांसपोर्ट नगर, ओरला, तोपा, अलंकार सिनेमा का भ्रमण कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी.
मौके पर अमरेंद्र गुप्ता, प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, विद्याभूषण त्रिवेदी, रतन प्रसाद साहू, त्रिभुवन प्रसाद, अशोक कुमार, गणेश सोनी, उमेशचंद्र पटेल, शंभुलाल ठाकुर, दशरथ प्रसाद केशरी, अवधेश कुमार, सुधान सिंह, हेमंत सिंह, जनक प्रसाद, डेगन बेदिया, बालगोविंद बेदिया, चंदू केशरी, सुखदेव सोनी, रामेश्वर महतो, भरत गोप, दयाल महतो, दिनेश्वर प्रसाद साहू, संतोष साहू, इंदद्रेव महतो, अंकित पोद्दार, बीरबल सिंह, दीपक झा, सुरेश महतो, राजेश उर्फ बीरा, निर्मल करमाली, विजय पासवान, रतन गंझू, संतोष सिंह, विकास कुमार महतो, बंटी कुमार, रामकुमार साव, भीम महतो, अखिलेश प्रसाद, वीरेंद्र सिन्हा, महेश महतो, अनिल सोनी, सुदामा प्रसाद, केशव पाठक, संजय मोदी, अरुण उरांव, आनंद शामिल थे.
इधर, भाजपा परिवार मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत भाजपा रामगढ़ नगर परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली में संजय सिन्हा, मनोज गिरि, अवधेश उपाध्याय, सुबोध साहू, विनोद सिंह, मनोज कुशवाहा, विजय गिरि, रोहनलाल कुशवाहा, पिंटू कुमार, राहुल गिरि, जयनंदन, मो कासिम, चितरंजन, किशोर, रवि, राकेश, दिनेश्वर, पंकज, सुनील शामिल थे.
केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता कृत संकल्पित: पतरातू. भाजपा पतरातू मंडल ने शनिवार को बीस सूत्री के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक के नेतृत्व में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. राकेश प्रसाद ने कहा कि आज देश को मोदी के नेतृत्व की जरूरत है. पुन: केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं. मौके पर विनोद कुमार साहू, सन्नी कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, सुमन सिंह, किशोर कुमार महतो, महेंद्र कुमार महतो, राजाराम प्रजापति, भोला कुशवाहा, पंकज कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता, अमरेश पांडेय, रिद्धिराज, रामेश्वर महतो, मान सिंह, राजू कुमार, सुरेंद्र, रंजन भगत, रोहित उपस्थित थे.
रैली में बाइक से पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया : बरकाकाना. भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की रिहाई पर विजय रैली का आयोजन शनिवार को किया गया. इसका नेतृत्व बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने किया. रैली में भाजपा कार्यकर्ताअों ने बाइक से पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर देवेंद्र सिंह, अंजनी सिन्हा, जगनारायण सिंह, पवन कुमार, भोला सिंह कुशवाहा, अनुपम आंनद, मनीष कुमार, अभिजीत प्रमाणीक, गणेश कुमार, सुबोध पांडेय, अर्जुन अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, नीरज पाठक, राजु प्रजापति, अरविंद सिंह, प्रदीप बाउरी, राजेश चौधरी, रणधीर गुप्ता उपस्थित थे.