रामगढ़ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजय लाल पासवान ने कहा है कि रामगढ़ जिले में पदस्थापित मत्स्य विभाग के डीएफओ पर एक करोड़ 21 लाख 41 हजार रुपये गबन का आरोप लगा है. इसके बावजूद उन्हें हजारीबाग से स्थानांतरित करते हुए रामगढ़ जिला में मत्स्य विभाग का डीएफओ बनाया गया है.
इस मामले का खुलासा झारखंड कोषागार संहित भाग-1 के नियम 300 के अनुसार भुगतान की राशि आहरण कर बैंक या कोषागार में रखना अनुमान्य नहीं है. परंतु प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट में जिला मत्स्य पदाधिकारी हजारीबाग वर्तमान में जिला मत्स्य पदाधिकारी रामगढ़ में पदस्थापित हैं का निरीक्षण प्रतिवेदन ज्ञापन 763 दिनांक 13-4-2015 को विभाग को भेजा गया था़ जिसमें वित्तीय अनियमितताओं का सिलसिलेवार विवरण प्रेषित किया गया है.
जिसके अनुसार विभिन्न कंडिकाओं के साथ एक कंडिका में एक करोड़ 21 लाख 41756 रुपये रोकड़ बही में पाया गया. लिखित मांग पत्र, स्मरण पत्र तथा अनेकों मौखिक प्रार्थना के बावजूद अभिलेख लेखा परीक्षा के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया. इसकी सूचना महालेखाकार कार्यालय द्वारा विभाग एवं निदेशालय को प्रेषित की गयी है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ऐसे भ्रष्ट दोषी पदाधिकारियों को अविलंब चिह्नित कर कार्रवाई करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.