22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 तक कॉलेज परिसर में बैंक सेवा चालू कराने का आश्वासन

रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में छात्रों के ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर आजसू छात्र संघ ने सोमवार को अपनी आठ सूत्री मांगों के साथ कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की. उक्त तालाबंदी कार्यक्रम विभावि के हजारीबाग संघ प्रभारी राजेश महतो के नेतृत्व में किया गया. सोमवार सुबह से ही रामगढ़ महाविद्यालय में सैकड़ों की […]

रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में छात्रों के ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर आजसू छात्र संघ ने सोमवार को अपनी आठ सूत्री मांगों के साथ कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की. उक्त तालाबंदी कार्यक्रम विभावि के हजारीबाग संघ प्रभारी राजेश महतो के नेतृत्व में किया गया. सोमवार सुबह से ही रामगढ़ महाविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी प्रशासनिक भवन सहित सभी भवनों में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी करने लगे तथा कॉलेज के पठन-पाठन सहित सभी क्रियाकलापों को बंद करा दिया.
इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीके मीश्रा ने छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के बाद प्रचार्य ने स्पष्ट किया कि 24 नंवबर तक कॉलेज परिसर में ही बैंक संबधित सभी कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. साथ ही निकट भविष्य में बैंक शाखा भी स्थापित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य प्रक्रिया में है.
इसके अलावे छात्रों द्वारा कॉलेज की चाहरदीवारी निर्माण की मांग पर उन्होंने आश्वस्त किया की महाविद्यालय की परिसीमा को माप कर संबंधित तथ्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग को प्रेषित किया जायेगा तथा जल्द ही चाहरदीवारी निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नवंबर माह के भीतर ही कॉलेज में समुचित पुस्तकालय और वाचनालय की भी सुलभता उपलब्ध की जायेगी और महाविद्यालय में आगामी सत्र से ड्रेस कोड भी अनिवार्य कर दिया जायेगा.
साथ ही आगामी सत्र के विभावी युवा महोत्सव का आयोजन रामगढ़ महाविद्यालय में कराने की बात भी कही. उल्लेखनीय है कि तत्काल प्रभाव से प्रभावित होकर वाणिज्य संकाय की नामांकन सूची जारी की गयी. प्रतिनिधिमंडल में विभावि के वरीय उपाध्यक्ष देवा महतो, सचिव सुबिन तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज महतो, कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी, संदीप महतो, राजकुमार महतो, उमेश, अमित दास, नीतीश निराला, विकास, अजीत गुप्ता, करण बिजेंद्र, राहुल अयान, अमरदीप, लालकेश्वर महतो, आकाश यादव, खेमलाल महतो, अनूप सैकड़ों सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें