रामगढ़: भाजयुमो के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ भाजयुमो से इस्तीफा देकर आजसू पार्टी का दामन थाम लिया. आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समारोह में आजसू के जिला सचिव मनोज कुमार के समक्ष विनोद कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ आजसू में शामिल होने की घोषणा की.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को दिये इस्तीफे में विनोद कुमार ने पार्टी द्वारा मान सम्मान नहीं दिये जाने को कारण बताते हुए इस्तीफा देने की जानकारी दी. विनोद कुमार के साथ आजसू में रामगढ़ प्रखंड ग्रामीण भाजयुमो के महामंत्री सतीश कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, मंत्री राजेंद्र महतो व रंजीत कुमार, सदस्य रामसेवक महतो, मुकेश कुमार, टिंकू कुमार इस्तीफा देकर शामिल हुए हैं.

