8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जांच अभियान, कई दुकानों पर लगाया जुर्माना

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जांच अभियान, कई दुकानों पर लगाया जुर्माना

::::नियमों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी :::दुकानों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुरूप नहीं थी व्यवस्था रामगढ़. खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाजारटांड़ स्थित मीट और चिकन दुकानों में शुक्रवार को जांच अभियान चलाया. जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह, रामनाथ प्रसाद, लुकेश रवानी व रामगढ़ थाना के गश्ती दल के सदस्य शामिल थे. जांच में सभी दुकानें खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निर्गत भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) की अनुज्ञप्ति अथवा रजिस्ट्रेशन के बिना संचालित की जा रही थीं. जांच में पाया गया कि दुकानों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुरूप किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी. दुकानों में गंदगी पायी गयी. खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाने पर सभी संबंधित मीट व चिकन दुकानों पर जुर्माना लगाया गया. सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया. टीम ने तेजू चिकन शॉप पर पांच हजार रुपये, उपेंद्र झटका मीट दुकान पर दस हजार रुपये, मुन्नीलाल झटका मीट दुकान पर दस हजार रुपये, महतो झटका मीट दुकान पर दस हजार रुपये, अभय चिकन शॉप पर पांच हजार रुपये, रघु चिकन शॉप पर दस हजार रुपये व रवि कुशवाहा झटका मीट दुकान पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानदारों को स्वच्छता बनाने व निर्धारित मानकों के अनुरूप दुकान संचालन करने काे कहा. चेतावनी दी गयी कि नियमों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel