11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान को लेकर कार्यशाला

प्रखंड के कुड़वा स्थित आरपीएम मैरिज हॉल में भाजपा की कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी.

फोटो 7 डालपीएच- 1 पाटन. प्रखंड के कुड़वा स्थित आरपीएम मैरिज हॉल में भाजपा की कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के प्रभारी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय मौजूद थे. श्री पांडेय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर सफल बनाना है. इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में देश के सभी नागरिकों को मनाना है. उन्होंने कहा कि कितने लोगों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी है. तब भारत देश को आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा. शहीदों के स्मारक स्थल की साफ सफाई की जायेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर 11 शक्ति केन्द्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया. मौके पर वशिष्ठ पांडेय, प्रदीप चंद्रवंशी, जितेंद्र सोनी, पशुपतिनाथ शर्मा, पिंकी विश्वकर्मा, अर्जुन तिवारी, पूनम देवी, रविनाथ साव, विजय सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, गिरेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र साव, रामाधार साव, राजीव कुमार पांडेय, ललन भुइयां, अशोक कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद साव, रेखा सिंह, अशोक साव प्रदीप मिश्रा, बैजनाथ दुबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel