मेदिनीनगर. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के विनीत सिंह उर्फ सरदार ने पत्नी सिमरन उर्फ सुखी को गोली मार कर हत्या कर दी. आरोप मृतका के पिता बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने लगाया है. घटना सोमवार की रात्रि 10.30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद मृतका के पति विनीत व उसके परिजनों के द्वारा घायल सिमरन उर्फ सुखी देवी को इलाज के लिए मेदिनीनगर शहर के डॉ राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल में लाया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद सिमरन उर्फ सुखी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता कुंड मोहल्ला के बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि सात फरवरी 2025 को बेटी सिमरन उर्फ सुखी की शादी पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के स्वर्गीय निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से हुई थी. शादी के बाद से विनीत सिंह का संपर्क एक दूसरी लड़की से था. जिसका विरोध सिमरन उर्फ सुखी कर रही थी. सोमवार को रात्रि में इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच सिमरन उर्फ सुखी देवी को गोली मार दी गयी. जिसके कारण सिमरन की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे के करीब उसके घर से समझा कर आये थे. एक घंटा के बाद दामाद विनीत ने सूचना दी कि सीमरन को गोली लग गयी है. उसके बाद विनीत ने राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया. चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को छोड़कर विनीत व उसके परिवार के लोग फरार हो गये. मृतका के पिता ने बताया कि दामाद विनीत सिमरन को उस महिला का फोटो दिखा कर उससे बात करने के लिए दबाव दिया करता था. बताया कि कुछ दिन पहले दामाद विनीत ने 10 लाख की मांग की थी. कहा था कि यदि 10 लाख रुपये उस महिला को दे दिया जायेगा तो बात मान जायेगी. लेकिन इसी बीच 14 अप्रैल के बाद विनीत सिमरन को मायके से अपने घर ले गया. लेकिन उसके चार दिन के बाद सिमरन की सास भी उसे तंग करने लगी थी. इसके बाद सोमवार की रात को यह घटना घट गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दे दिया गया है. पाटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. एमएमसीएच पहुंच कर मायके पक्ष के लोगों से फर्द बयान लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है