10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पागल कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान, दर्जनों को किया घायल

पागल कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान, दर्जनों को किया घायल

प्रतिनिधि, सतबरवा आसपास के गांव में पागल कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान है. पिछले एक सप्ताह के पागल कुत्तों के काटने से करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल है. सतबरवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं होने पर लोग समुचित इलाज नहीन करा पा रहे है. कई ग्रामीण पागल कुत्तों से बचने के लिए हाथों में डंडा लेकर चलते है. सबसे ज्यादा परेशानी ट्यूशन व स्कूली जाने वाले बच्चों को हो रहा है. अभिभावकों को डर सता रहा है कि कही बच्चों पर पागल कुत्ता हमला न कर दे. बताया जाता है कि रविवार को सतबरवा महावीर चौक के सतन जायसवाल, क्रांति चौक के राजेंद्र प्रसाद, मस्जिद मोहल्ला सुरेश प्रसाद, बदलाया टोला शिवकुमार भुइयां, अंबेडकर टोला सतबरवा के कृष्ण कुमार, रबदा गांव के प्रदीप भुइयां के अलावा सतबरवा ट्यूशन पढ़ने आ रही दो छात्राओं को सर्वोदय हाई स्कूल के समीप काटकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि सुरेश प्रसाद व राजेंद्र प्रसाद मॉर्निंग वॉक पर गये थे. इसी दौरान फोरलेन रबदा देवी मंदिर के समीप पीछे से हमला कर दिया. सुरेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पागल कुत्ता पीछे की ओर से पैर पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए. आयुष्मान आरोग्य मंदिर सतबरवा के प्रभारी चिकित्सक डॉ जयराम सिंह ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण परेशानी हो रही है. सतबरवा पंचायत के उप मुखिया अर्चना कुमारी ने बताया कि सतबरवा स्थित आरोग्य मंदिर में पिछले कई दिनों से एंटी रैबिज का इंजेक्शन नहीं है. इस कारण लोगों को मेदिनीनगर व मनिका जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel