मेदिनीनगर. झालसा के निर्देश पर व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को डालसा की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली गयी. छतरपुर व मनातू प्रखंड में व वीडियो मदन कुमार सुमन व पीएलवी के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से पारा लीगल वालंटियर ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर नशा मुक्ति अभियान को ले जन जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया. मालूम हो कि नालसा के निर्देश पर डॉन योजना के तहत नशा मुक्ति को ले कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगो ने कहा नशा रोकथाम करना हम सभी का कर्तव्य हैं. पलामू को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी संकल्प ले. मौके पर आशीष रंजन, रौशन कुमार,दीपा कुमारी, सूर्यकांत कुमार सागर कुमार पीएलवी के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

