हरिहरगंज. पीपरा थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) के तहत की गयी है. थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में तेंदुडीह गांव के मथुरा यादव, सरयू राम, सुनील राम व बनाही गांव की चार महिला वारंटी शामिल हैं. सभी आरोपी अलग अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी.थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर इन वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है और अपराधियों में भय का माहौल बना है. पीपरा थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

