हुसैनाबाद. अनुमंडल मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित कई क्लिनिक के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. शुक्रवार की शाम अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनेश राम के नेतृत्व में जपला देवरी रोड स्थित ममता मिश्रा, प्रीति क्लिनिक, डॉ संतोष कुमार महिला चिकित्सक केंद्र पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया. इस दौरान कई दवा समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गयी है. इस संबंध में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ विनेश राम ने बताया कि लोगों द्वारा संबंधित क्लिनिकों के बारे में लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. निरीक्षण के दौरान किसी क्लिनिक संचालकों द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. सील के बाद जांच की जा रही है. मौके पर डा शशिभूषण, बीपीएम विभूति कुमार व हुसैनाबाद थाना के पदाधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है