Bank Holiday on Makar Sankranti: बुधवार यानी 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti), पोंगल (Pongal) और उत्तरायण (Uttarayan) का पर्व मनाया जाएगा. त्योहारों के इस सीजन में बैंक ग्राहकों के मन में एक ही सवाल है, “क्या कल बैंक खुले रहेंगे या छुट्टी होगी?” चूंकि, इस बार संक्रांति की तारीख को लेकर थोड़ा असमंजस था (14 या 15 जनवरी), इसलिए छुट्टियों को लेकर भी कंफ्यूजन बना हुआ है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर स्थिति साफ कर दी है.
14 जनवरी को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
RBI के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को देश के कई प्रमुख राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों में 14 जनवरी को बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
15 जनवरी को कहां रहेगी छुट्टी?
कुछ राज्यों में मकर संक्रांति या माघ बिहू (Magh Bihu) का पर्व 15 जनवरी को भी मनाया जा रहा है. इसलिए असम, तमिलनाडु (तिरुवल्लुवर दिवस) और हैदराबाद जैसे कुछ सर्किलों में 15 जनवरी (गुरुवार) को भी बैंक बंद रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मकर संक्रांति धमाका, ग्राहकों को मिल रही 111 से 10,000 तक की छूट
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
अगर आपके राज्य में कल बैंक बंद भी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप Google Pay, PhonePe, Paytm और UPI का इस्तेमाल 24×7 कर सकते हैं. फंड ट्रांसफर (IMPS, NEFT) और अन्य बैंकिंग सेवाएं मोबाइल ऐप के जरिए सुचारू रूप से काम करेंगी. कैश निकालने के लिए एटीएम भी खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! बजट से पहले सरकार का तोहफा, इन लोगों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, लिस्ट में अपना नाम चेक करें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

