PM Kisan Yojana: वित्त वर्ष 2026-27 के आम बजट (Union Budget) पेश होने में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं. 1 फरवरी को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी, लेकिन उससे पहले देश के करोड़ों किसानों और महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अगली किस्त के 2,000 रुपये जल्द ही डीबीटी (DBT) के माध्यम से पात्र लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
कब आएगी अगली किस्त? (PM KISAN YOJANA INSTALLMENT DATE)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार बजट सत्र के आसपास या उससे ठीक पहले किसानों को नए साल का तोहफा दे सकती है. सामान्यत: पीएम किसान की किस्त हर 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. पिछली किस्त जारी होने के बाद अब फरवरी 2026 में अगली किस्त जारी हो सकती है. कई राज्यों में महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं (जैसे लाडली बहना या वंदन योजना) की राशि भी 10 से 15 तारीख के बीच खातों में डाली जा रही है.
किन्हें मिलेगा फायदा?
यह 2000 रुपये का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन समय पर पूरा कर लिया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि e-KYC और भू-सत्यापन (Land Seeding) के बिना पैसा अटक सकता है.
इसे भी पढ़ें: Crypto Trading Alert: भारत में बिटक्वाइन खरीदने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किए 5 सख्त नियम
लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? (How to Check Name PM Kisan Yojana)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको आने वाले 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं, तो तुरंत इन स्टेप्स को फॉलो करके लिस्ट चेक करें:
- वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- Farmer Corner: होमपेज पर दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाएं.
- Beneficiary List: यहां ‘Beneficiary List’ (लाभार्थी सूची) के विकल्प पर क्लिक करें.
- डिटेल्स भरें: अपना राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
- Get Report: ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करते ही आपके गांव की पूरी लिस्ट खुल जाएगी.
- नाम देखें: अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो बजट के आसपास आपके खाते में पैसे जरूर आएंगे.
अगर आपने अभी तक अपनी e-KYC नहीं करवाई है, तो अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर या मोबाइल पर OTP के जरिए इसे आज ही पूरा कर लें, वरना 2000 रुपये की किस्त अटक सकती है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2026: सूर्यदेव जैसा कल्याणकारी होगा बजट या आम आदमी की उम्मीदों पर लगेगा ग्रहण, पहली बार रविवार को पेश होगा बजट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

